Sikar भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक के साथ समाप्त हुई रामलीला
सीकर न्यूज़ डेस्क, सीकर रिंगस नगर पालिका क्षेत्र के आजाद चौक में बुधवार रात श्री सूर्य मंडल समाज सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित रामलीला के 11वें दिन भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक के साथ रामलीला का समापन हुआ. समिति संरक्षक राम गोपाल बिनवाल ने बताया कि रामलीला में भगवान श्रीराम और रावण के बीच युद्ध हुआ था। जिसमें राम ने रावण का वध किया था। इसके बाद राम विभीषण को लंका का राज्य प्राप्त कर अयोध्या पहुंचे, इसके बाद भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक के साथ रामलीला का समापन हुआ। इस मौके पर गौरव जांगिड़, अरुण बावदिका, दामोदर प्रसाद तिवारी, राहुल अग्रवाल, प्रशांत अग्रवाल, जयदेव टेलर, मुकेश जांगिड़, कैलाश जांगिड़, भुवन जांगिड़, सिद्धार्थ, गौरव, संदीप घोडेला, हीरालाल शास्त्री, राजेंद्र अरोड़ा, पोखरमल बाजिया, पंडित निरंजन गरवा, बाबूलाल जांगिड़, रमेश कुमावत, मनोज जांगिड़, प्रकाश सारस्वत, श्रवण सेन, कमांडो संग्राम सिंह बलौदा, कैलाश छीपा, चंद्रभान सैनी महरोली, कैलाश बिनवाल, राम गोपाल कुमावत, राजू अरोड़ा, राकेश टेलर आदि उपस्थित थे।
Sikar कोरोना के बाद पहली बार खंडेला में 30 फीट ऊंचे रावण का दहन, लोगों में उत्साह
इसी तरह अभवस गांव के बंगलेवाले बालाजी मंदिर में श्री हनुमान मित्र मंडल के तत्वावधान में आयोजित रामलीला के 10वें दिन बुधवार को भगवान श्री राम का राज्याभिषेक किया गया. इसके बाद कलाकारों व उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मंडल सदस्य कैलाश सोनी, पोखर मल जांगिड़, गोविंद नारायण सोनी, हर्ष नारायण शर्मा, मातादीन सोनी, राजकुमार सैनी, लालचंद महर्षि, पूरनमल सैनी, बलराम सैनी, मंडल कोषाध्यक्ष बनवारी पटवारी, कैलाश सोनी, कानाराम सिंगड़, शंकरलाल महर्षि, अर्जुन सिंह, रवि जांगिड़ सहित संभागीय अधिकारी एवं क्षेत्र के प्रबुद्धजन उपस्थित थे।