Sikar कोरोना के बाद पहली बार खंडेला में 30 फीट ऊंचे रावण का दहन, लोगों में उत्साह
Oct 6, 2022, 10:04 IST
सीकर न्यूज़ डेस्क, सीकर खंडेला कस्बे और आसपास के इलाकों में विजयादशमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर धीरजगढ़ के खेल मैदान में रावण दहन किया गया। दशहरा मेला समिति द्वारा 30 फीट का रावण बनाया गया था। इससे पहले शहर के मुख्य मार्गों से राम दरबार की झांकी सजाकर शोभायात्रा निकाली गई। राम और रावण के बीच युद्ध के नाटक का मंचन किया गया। दहन के बाद मुख्य चोपट बाजार में भरत से मिल कर राम राज्य अभिषेक का मंचन किया गया। इस अवसर पर किसान आयोग के अध्यक्ष एवं खंडेला विधायक महादेव सिंह खंडेला, अब्दुल सलाम, अरविंद अग्रवाल, किशन सोनी, पप्पू आदि सहित बड़ी संख्या में कस्बे की महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे उपस्थित थे.