Rajasthan Politics: सीकर गैंगवार में राजू ठेहट के अलावा एक और शख्स की मौत, बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सीएम गहलोत से की इस्तीफे की मांग
सीकर न्यूज डेस्क। राजस्थान के सीकर जिले मे हुई आज गैंगवार की घटना पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया है। आज सीकर शहर के पिपराली रोड पर सुबह के समय बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है। इस फायरिंग में राजू ठेहट की मौत हो गई है। वहीं वारदात को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों ने राह चलते दो लोगों को भी गोली मारी थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक घायल है। घायल को सीकर के कल्याण चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। फायरिंग की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप डीएसपी वीरेंद्र शर्मा सहित कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची है। वहीं जिलेभर में पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए कड़ी नाकेबंदी करवाई है। फिलहाल पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है।
जयपुर के चौमू इलाके में पुलिस पर पथराव, एएसआई और काॅन्स्टेबल हुए गंभीर घायल

निकम्मे और नाकारा शासन व पुलिस प्रशासन कि भेट आज एक निर्दोष पिता चढ़ गए। जीवन के सुनहरे सपने लेकर आई बच्ची अंधकार लेकर लौट रही है।
— Mahendra Gill 🇮🇳 (@mahiJhunjhunu) December 3, 2022
अबोध बच्ची को कौन समझाए कि अब तुम्हारे पिता नहीं उठेंगे 🥺#Sikar#SikarGangwar#सीकर_हत्याकांड pic.twitter.com/zdpNfhMaQk
वही दूसरी तरफ सीकर में गैंगस्टर राजू ठेहट की दिन दहाड़े हत्या ने राजस्थान की सियासत का पारा हाई कर दिया है। इस घटना के बाद बीजेपी और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने भी अपना विरोध जताया है। सोशल मीडिया पर राजू के लिए अभियान चलाया जा रहा है।इसे लेकर कई विधायक और जाट नेता सीकर पहुंच चुके हैं, जयपुर में भी इसका असर है, चारों तरफ राजू हत्याकाण्ड की चर्चा है। इस मामले को लेकर राजस्थान के डीजीपी का बयान भी आ गया है। इसके बाद भी यह काण्ड पूरे सियासी माहौल को गरमा दिया है। इस घटना के बाद राजस्थान पुलिस पर सवाल उठने लगे थे। घटना की गंभीरता इसी से लगाया जा सकता है कि महज 3 घंटे के अंदर ही पुलिस ने राजू ठेहट हत्याकांड में शामिल 5 संदिग्धों में से 4 की पहचान कर ली गई है । डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि पूरे प्रदेश में नाकाबंदी की गई है, सीकर में स्थिति शांतिपूर्ण है। उन्होंने कहा कि स्थिति पर गंभीरता से नजर रखी जा रही है, किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा।

मुखिया जी, राहुल गाँधी को आप खुश कर लेंगे मगर जिनके लिये सत्ता संभाली उसे क्या जवाब देंगे? इस बच्ची को क्या मुँह दिखाएंगे? https://t.co/TriwvUuwBz
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) December 3, 2022
इस घटना को लेकर बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी ट्वीट किया है कि मुख्यमंत्री, जो गृहमंत्री भी हैं उनके द्वारा कानून व्यवस्था की समीक्षा मात्र फोटो खिंचवाने तक ही सीमित है। कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए इनके पास कोई ठोस एक्शन प्लान नहीं है, ना प्रदेश की जनता की सुरक्षा के लिए चिंतित हैं। इसलिए नैतिकता के आधार पर इनको इस्तीफा दे देना चाहिए। नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि सीकर में हुई घटना में अपराधियों ने नागौर जिले के ताराचंद कड़वासरा की भी गोली मारकर हत्या कर दी थी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आपको, आपकी पुलिस और इंटेलिजेंस को राहुल गांधी की यात्रा से फुर्सत मिल जाए तो बिलख रही इस बच्ची को भी जवाब दे दिजिएगा। आखिर कब तक राजस्थान में इस तरह अपराध होते रहेंगे।
