Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: सीकर में फिर बदमाशों के हौसले बुलंद, किसान के पैर में गोली मार कर बदमाशों ने लूटे 3.60 लाख रूपए

 
Rajasthan Breaking News: सीकर में फिर बदमाशों के हौसले बुलंद, किसान के पैर में गोली मार कर बदमाशों ने लूटे 3.60 लाख रूपए

सीकर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि सीकर में राजू ठेहट की मौत के बाद एक बार फिर बदमाशों के हौसले बुलंद दिखाई दिए है। सीकर में बंदूक के दम पर बदमाशों ने लाखों रूपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया है। सीकर के लक्ष्मणगढ़ में घर से बैंक में केसीसी के रुपए जमा कराने जा रहे किसान को बाइक सवार दो बदमाशों ने लूट लिया। बदमाशों ने किसान के थैले में रखे साढ़े तीन लाख रुपए छीन लिये। विरोध जताने पर बदमाशों ने किसान के पैर में गोली मार दी। घटना के बाद बदमाश बाइक लेकर फरार हो गए है। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। 

टोंक में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, थाने के दरोगा को 5 हजार रूपए रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

01

घायल किसान विद्याधर ढाका नरसास गांव का रहने वाला है। घटना के बाद किसान ने तुरंत पुलिस और परिजनों को फोन से सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सीकर के एसके अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर इलाज चल रहा है। किसान विद्याधर ढाका ने बताया कि वह लक्ष्मणगढ़ में इंडियन बैंक में केसीसी के साढ़े तीन लाख रुपए जमा कराने के लिए गए थे। लेकिन बैंक कर्मियों द्वारा पासबुक मांगने पर वह वापस अपने गांव पासबुक लेने जा रहे थे। उसी दौरान जब सिणवाली गांव के पास पहुंचे तो पीछे से बाइक सवार दो बदमाशों ने रास्ते में रोक लिया और रुपए से भरा थैला देने की बात कही। किसान द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने पैर में गोली मार दी। शोर-शराबा होने के बाद बदमाश रुपयों से भरा थैला लेकर मौके से फरार हो गए।

पाली जिले में कुएं में कूद कर परिवार ने दी जान, आत्महत्या की वजह जानकार चौंक जाऐंगे आप

01

मिली जानकारी के अनुसार विद्याधर ढाका गरीब परिवार से है और केसीसी के पैसे जमा कराने के लिए उधार पर रुपए लिए थे। जिसको वह लक्ष्मणगढ़ बैंक में जमा कराने जा रहे थे। पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाश दिखाई दिए हैं। सूचना के बाद पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और अब सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।