Rajasthan Breaking News: बाड़मेर में ACB की बड़ी कार्रवाई आई सामने, ग्राम विकास अधिकारी को रिश्वत लेते किया ट्रैप
बाड़मेर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर बाड़मेर जिले से सामने आई है। जहां पर आज बाड़मेर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। बाड़मेर के धोरीमन्ना पंचायत समिति के भीलो की ढाणी ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी को एसीबी ने 6 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी निरीक्षक मुकुंद दान के नेतृत्व में टीम लगातार ग्राम विकास अधिकारी के घर व कार्यालय में सर्च ऑपरेशन चला रही है।
जयपुर में 23वीं विंटेज और क्लासिक कार प्रदर्शनी एवं रैली का आयोजन, सांसद दीया कुमारी ने किया उद्घाटन
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामनिवास सुडा ने बताया कि परिवादी जुझाराम ने एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई कि उसके पिता के नाम से नरेगा के तहत टांका स्वीकृत हुआ है और ग्राम विकास अधिकारी जुझाराम जॉब कार्ड बनाने पर 100 दिन की हाजरी चढ़ाने की एवज में रिश्वत की मांग कर रहा है। जिस पर एसीबी ने शिकायत का गोपनीय सत्यापन करवाया और उसके बाद शनिवार को कार्यवाही को अंजाम देते हुए 6 हजार की रिश्वत लेते हुए घूसखोर ग्राम विकास अधिकारी जुझाराम को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
फिलहाल एसीबी अब घूसखोर ग्राम विकास अधिकारी से पूछताछ करने में जुट गई है। गौरतलब है कि एसीबी मुख्यालय से टोल फ्री नम्बर 1064 जारी किया गया है जो कि आमजन के लिए राहत का सबब बन रही है। लोग 1064 टोल फ्री नम्बर के जरिये एसीबी में शिकायत दर्ज करवा रहे हैं। जिससे उनकी शिकायतों का समाधान कर घूसखोर अधिकारियों पर कार्रवाई की जा रहीं है।