Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का सीकर दौरा, लक्ष्मणगढ़ उपखंड क्षेत्र में ग्राम पंचायत के नए भवन का किया उद्घाटन

 
Rajasthan Breaking News: पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का सीकर दौरा, लक्ष्मणगढ़ उपखंड क्षेत्र में ग्राम पंचायत के नए भवन का किया उद्घाटन

सीकर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और सीकर जिला प्रभारी मंत्री शकुंतला रावत लक्ष्मणगढ़ उपखंड क्षेत्र के घस्सु ग्राम पंचायत पंहुच कर ढेड़ करोड़ रुपये की लागत से बने घस्सु ग्राम पंचायत का नवीन भवन और क्रय विक्रय सहकारी समिति के नवीन भवन का लोकार्पण किया है। इस दौरान घस्सु ग्राम पंचायत में जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन भी किया गया है। इस मौके पर घस्सु ग्राम पंचायत की ओर से सीकर जिला प्रभारी मंत्री शकुंतला रावत का माला, शॉल और साफा पहनाकर किया गया है। 

भीलवाड़ा में बाइक शोरूम में लगी भीषण आग, कई गाडियों के आग में जलने से हुआ करोड़ो रुपए का नुकसान

01

इस मौके पर घस्सु ग्राम पंचायत भवन के लिए जमीन उपलब्ध करवाने पर भामाशाह भोगी देवी का पीसीसी चीफ गोविंदसिंह डोटासरा और सीकर प्रभारी मंत्री शकुंतला रावत ने शाॉल और माला पहनाकर सम्मान किया है। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि आज मैं जो कुछ हूं, लक्ष्मणगढ़ की जनता के सहयोग से हूं। डोटासरा ने कहा कि आपने मुझे जनप्रतिनिधि बनाया है तो मेरा फर्ज बनता है कि लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र का विकास करवाये। इस मौके पर गोविंद सिंह डोटासरा ने करोड़ों रुपये के विकास कार्य की घोषणा की साथ ही घस्सु ग्राम पंचायत वासियों के लिए करीब दो करोड़ रुपये से बनने वाली पानी की टंकी की घोषणा की है। 

प्रदेश में सर्द हवाओं के चलने से बढ़ने लगी ठिठुरन, मौसम विभाग ने आगामी दिनों में कड़ाके की सर्दी की जताई संभावना

01

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि लक्ष्मणगढ़ में स्थित आईटीआई जो गर्ल्स की है, उसमें अगले बजट में सह शिक्षा की घोषणा करवाई जाएगी। इस मौके पर सीकर प्रभारी मंत्री शकुंतला रावत ने कहां की राजस्थान की कांग्रेस सरकार की चिरंजीवी योजना, ओल्ड पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, बोना पेंशन योजना, एकल पेंशन और विधवा पेंशन सहित मुख्यमंत्री की अन्य योजनाएं आमजन के लिए वरदान साबित हो रही है।