Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: राजस्थान में जिओ 5जी इंटरनेट की शुरूआत, राजसंमद के श्रीनाथजी मंदिर से आकाश अंबानी ने किया लाॅन्च

 
Rajasthan Breaking News:  राजस्थान में जिओ 5जी इंटरनेट की शुरूआत, राजसंमद के श्रीनाथजी मंदिर से आकाश अंबानी ने किया लाॅन्च

राजसंमद न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजस्थान में अब 5जी इंटनेट सेवा की शुरूआत हो चुकी है। रिलायंस जिओ के चेयरमैन आकाश अंबानी पत्नी श्लोका अंबानी के राजस्थान के राजसमंद स्थित श्रीनाथजी मंदिर पहुंचे। यहां आकाश अंबानी ने मंदिर के मोती महल से जिओ 5जी सेवा की शुरुआत की। जिओ 5जी की शुरुआत के लिए नाथद्वारा मंदिर परिसर में ट्रांसमीटर लगाया गया है। शहर के लिए जिओ 5जी की सुविधा रहेगी। इसकी रेंज करीब एक किलोमीटर रहेगी। मंदिर के बाद गोशाल में जिओ 5जी टावर शुरू होगा।

01

इस अवसर पर चिरंजीवी विशाल बावा ने तिलकायत महाराज की ओर से सभी को दीपोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए आकाश अंबानी को जिओ 5जी के सफल होने का आशिर्वाद दिया है। बता दें कि 5 अक्टूबर को जियो ने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, वाराणसी से 5जी सेवाओं की देश में शुरुआत की थी। जियो चेयरमैन बनने के बाद आकाश अंबानी का यह पहला बड़ा लॉन्चिंग कार्यक्रम रहा है। लाॅन्चिंग के बाद आकाश अंबानी मुंबई के लिए रवाना हो गए। 

दिवाली पर आगजनी की घटना को रोकने के लिए प्रशासन अलर्ट, अब फायर बाइक भी बुझाएगी आग

01

जिओ के चेयरमेन आकाश अंबानी ने कहा कि उनके परिवार की सोच है कि टेक्नोलोजी सभी के लिए समान होनी चाहिए। इसलिए मेट्रो सिटीज के साथ ही नाथद्वारा जैसे शहरों में इसकी सुविधा मिलेगी। आकाश अंबानी ने बताया कि चेन्नई और नाथद्वारा में एक साथ 5जी के साथ पावर वाईफाई सेवा की लाॅन्चिंग की गई है। इस मौके पर आकाश अंबानी ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और कहा कि-देश के कोने-कोने तक जल्द ही हाईस्पीड इंटरनेट पहुंचेगा आकाश अंबानी ने अपनी पत्नी के साथ श्रीनाथजी की राजभोग झांकी के दर्शन किए।