Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: सीकर में बदमाशों ने गोली मारकर व्यापारी को किया घायल, गंभीर घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती

 
Rajasthan Breaking News: सीकर में बदमाशों ने गोली मारकर व्यापारी को किया घायल, गंभीर घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती

सीकर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बडी खबर सीकर जिले से सामने आई है। सीकर जिले के फतेहपुर के मुख्य बाजार लक्ष्मीनाथ मंदिर के समीप देवड़ा चौक में बदमाशों ने प्रतिष्ठित व्यापारी को गोली मार दी, जिससे व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार व्यापारी बाबूलाल झालानी अपने घर से जा रहा था कि पहले से वहां पर बैठे 2 बदमाशों ने व्यापारी बाबूलाल झालानी को गोली मार दी, गोली व्यापारी के सीने पर लगी। जिससे व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया। 

राजस्थान के सीएम की समस्या होगी हल, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

01

लोगों के द्वारा व्यापारी गंभीर रूप से घायल होने पर राजकीय ट्रामा सेंटर लाया गया। जहां पर व्यापारी बाबूलाल झालानी का प्राथमिक उपचार कर सीकर के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं, घटना की सूचना पर फतेहपुर के व्यापारी सहित गणमान्य जनों व अन्य लोग भी ट्रॉमा सेंटर में लोगों की भीड़ जुट गई। इस घटना की जानकारी पुलिस को देने पर पुलिस भी अस्पताल पहुंची और मामले की जानकारी जुटाई। फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। 

प्रदेश के सियासी संकट के बीच सीएम गहलोत का आज तीन जिलों का दौरा, बीकानेर दौरा चर्चा में

01

कोतवाली थाना प्रभारी कस्तूर वर्मा ने बताया कि बदमाशो ने देवड़ा चौक में व्यापारी को गोली मार दी है। वहीं, पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी करवा दी है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। डीवाईएसपी राजेश कुमार विद्यार्थी ने बताया कि बदमाश पहले से देवड़ा चौक में ही एक दुकान पर बैठे थे, व्यापारी को गोली मारकर बदमाश फरार हो गए। वहीं, पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी करवा दी है, तत्परता के साथ बदमाशों की तलाश की जा रही है।