Rajasthan Top Breaking News In 30 Seconds: राजस्थान के सीएम की समस्या होगी हल, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में
जयपुर न्यूज़ डेस्क। राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत। जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में......
राजस्थान में इस वक्त सीएम पद को लेकर सियासी संकट छाया हुआ है। जिसके चलते सीएम अशोक गहलोत को कांग्रेस के अध्यक्ष का पद छोड़ना पड़ा और सोनिया गांधी से राजस्थान में हुई घटना के लिए माफी भी मांगी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी से मिलने जाते वक्त अपने साथ हाथो से लिखी चिट्टी भी दी है। जिसमे सचिन पायलट के खिलाफ गंभीर आरोप सामने आये है।
चित्तौडगढ़ में एसी सर्विस सेंटर में लगी भीषण आग, 8 से 9 लाख रुपए के नुकसान की संभावना
चित्तौड़गढ़ दुर्ग रोड़ स्थित भामाशाह कॉम्प्लेक्स में डेकन कम्पनी के रेफिजेरेटर और एसी के सर्विस सेंटर में भीषण आग लग गई। जिससे दुकान में रखे सर्विस का सामान भी जल गया। दुकान उस समय बंद थी। इसीलिए जनहानि नहीं हुई। बंद दुकान में धमाके की आवाज से आसपास के लोग भी सहम गए। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। दुकान में आग लगने से लगभग 8 से 9 लाख रुपए का नुकसान की आशंका जताई गई है।
पीएम नरेंद्र मोदी सिरोही दौरे पर पहुंचे, जनता से किया दोबारा आने का वादा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के सिरोही जिले के दौरे पर पहुंचे और एक विशाल जनसभा को बिना माइक के संबोधित किया। सिरोही में आबू रोड हवाई पट्टी के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिरोही की जनता को उनके प्रेम के लिए आभार जताया है। प्रधानमंत्री ने मंच से ही जनता को शीश नवाते हुए तीन बार प्रणाम किया।
सीएम गहलोत बने रहेंगे प्रदेश के मुखिया, जाने राजस्थान के राजनीतिक घटनाक्रम का नया मोड़
राजस्थान के राजनीतिक घटनाक्रम में एक नया मोड़ सामने आया हैं। फिलहाल अशोक गहलोत मुख्यमंत्री बने रहेंगे। अब इस सारे मामले में कुछ नए 'डवलपमेंट्स' हुए। मल्लिकार्जुन खड़गे से गहलोत की लंबी मंत्रणा हुई। इसके बाद आनंद शर्मा और जी -23 के नेताओं से भी गहलोत ने लंबी मंत्रणा की और दिग्विजय सिंह के बजाय खड़गे को ऑफिशियली उम्मीदवार बनाए जाने पर सहमति हुई है।
ओबीसी वर्ग का महापड़ाव स्थगित, ओबीसी आरक्षण संघर्ष समति और राजस्थान सरकार के बीच वार्ता सफल
राजधानी जयपुर में शहीद स्मारक पर ओबीसी आरक्षण में विसंगति को लेकर दिया जा रहा महापड़ाव स्थगित हो गया है। संघर्ष समिति और सरकार के बीच हुई वार्ता के बाद इस महापड़ाव को स्थगित कर दिया गया है। गहलोत सरकार में पूर्व मंत्री रहे हरीश चौधरी और जाट नेता राजाराम मील सहित संघर्ष समिति के पदाधिकारियों की मुख्यमंत्री कार्यालय में उच्च अधिकारियों के साथ में बैठक की है।
जूनियर गहलोत को छोड़नी पड़ेगी 3 अक्टूबर के बाद कुर्सी
प्रदेश में इन दिनों चल रहे सियासी घमासान के बीच राजस्थान की राजनीति में काफी कुछ बदलाव की संभावना जताई जा रही है। इसी बीच राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के होने वाले चुनाव भी खटाई में पड़ गए हैं। नतीजतन जूनियर गहलोत यानी वैभव गहलोत को मजबूरन 3 अक्टूबर अपने पद से हाथ धोना पड़ेगा। हाई कोर्ट ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के होने वाले चुनाव पर 11 अक्टूम्बर तक रोक लगा दी है।
गहलोत का माफीनामा या शिकायतनामा, एक लाइन की माफी...फिर पायलट ही पायलट
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए नामांकन के बाद अब राजस्थान में सीएम को लेकर पायलट और गहलोत के बीच फिर रस्साकशी की जंग देखने को मिलनी तय है। क्योंकि सोनिया को दिए गहलोत के माफीनामे का कुछ हिस्सा वायरल हो चुका है जिसमें एक लाइन की माफी के बाद पूरी चिट्ठी में केवल पायलट की बगावत के बारे में चर्चा थी।
झालावाड़ में भिड़े दो पक्ष, खूब चले लाठी डंडे... दर्जन भर घायल
झालावाड़ जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के लुहारिया ढाणी गांव में शुक्रवार देर रात दो पक्षों के बीच किसी पुराने जमीनी विवाद के चलते खूनी संघर्ष हो गया। जिसमे दर्जन भर लोग घायल हो गए। सबको इलाज के लिए झालावाड़ के एसआरजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Congress President Election: जिन खड़गे को बैरंग लौटाया था गहलोत कैंप ने, उन्हीं का प्रस्तावक बन डैमेज कंट्रोल में जुटे सीएम
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए इनकार करने के बाद अब सीएम अशोक गहलोत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे के प्रस्तावक बने हैं। खड़गे के प्रस्तावक में राजस्थान से जुड़े 7 नेता शामिल हैं। इसके साथ ही अब गहलोत ने दिल्ली में पार्टी के बड़े नेताओं से मुलाकात करते हुए राजस्थान के सियासी संकट को लेकर लॉबिंग शुरू कर दी है।
CM Gehlot Bikaner Visit: आज बीकानेर दौरे पर रहेंगे सीएम गहलोत, संभाग के दूसरे जिलों में भी जाएंगे
प्रदेश में चल रहे सियासी उठापटक के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बीकानेर संभाग के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान सीएम गहलोत बीकानेर दौरा करने के साथ ही सीएम गहलोत हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर भी जाएंगे। मुख्यमंत्री गहलोत विशेष विमान या हेलीकॉप्टर से संभाग का दौरान करेंगे।
