Rajasthan Breaking News: दौसा के बांदीकुई से किडनैप छात्र सीकर में मिला, पुलिस ने उदयपुरवाटी से दस्तयाब कर परिजनों को किया सूचित
सीकर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर सीकर जिले से सामने आ रहीं है। सीकर के उदयपुरवाटी में पुलिस ने 3 दिन पहले दौसा के बांदीकुई से लापता हुए अनमोल अरोड़ा को दस्तयाब कर लिया है। पुलिस ने छात्र के मिलने के सूचना परिजनों को दी है। जिससे उनको काफी प्रशन्नता हुई है और उन्होने पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया है। पुलिस ने अनमोल के पिता से फोन पर बातचीत करवाकर उसकी कुशलता के बारे में जानकारी दी है। जल्द ही पुलिस छात्र को लेकर बांदीकुई के लिए रवाना होने वाली है।
डॉ. अर्चना शर्मा आत्महत्या प्रकरण में बड़ा अपडेट, दौसा पुलिस ने मुख्य आरोपी बल्या जोशी किया गिरफ्तार
#सीकर
— INDIA NEWS RAJASTHAN (@raj_indianews) April 28, 2022
दौसा जिले के छात्र अनमोल अरोड़ा के अपहरण का मामला सीकर जिले की खंडेला थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता , उदयपुरवाटी-खंडेला मार्ग पर पुलिस ने नाकाबंदी में अनमोल को किया दस्तयाब, इसके साथ ही 1 @DcDmSikar @SikarPolice @DmDausa @DausaPolice
आपको बता दें कि 3 दिन पहले दौसा जिले के बांदीकुई शहर के बड़ियाल रोड़ स्थित झालानी फाटक के पास में कॉलेज से घर लौट रहे व्यापारी के पुत्र छात्र अनमोल अरोड़ा को दिनदहाड़े बदमाश अपहरण कर ले गए, जिससे कस्बे के लोगों में हड़कंप मच गया। छात्र अनमोल अरोड़ा कौशल नगर वार्ड नंबर 25 का निवासी है और उसके साथी छात्रों ने पुलिस को बताया कि कार में सवार होकर आए नकाबपोश तीन-चार बदमाशों ने दोपहर घर लौटते समय छात्र का अपहरण कर ले गए। जिसके बाद दौसा पुलिस ने छात्र की तलाश के लिए चार टीमे गठित की और जगह—जगह दबिश देकर सर्च अभियान चलाया। जिसके बाद छात्र के सीकर में मिलने की सूचना मिली है। पुलिस अभी छात्र अनमोल को लेकर बांदीकुई पहुंचने के बाद ही इस मामले के बारे में कुछ बता पायेंगी।
बांदीकुई में दिनदहाडे किसान के साथ की गई लूट, बाइक सवार बदमाश 40 हजार रूपए लेकर हुए फरार

आज दौसा पुलिस टीम को अनमोल अरोड़ सीकर के उदयपुरवाटी में सहीं सलामत मिल गया है।दौसा जिले के छात्र अनमोल अरोड़ा के अपहरण का मामला सीकर जिले की खंडेला थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली है। उदयपुरवाटी-खंडेला मार्ग पर पुलिस ने नाकाबंदी में अनमोल को दस्तयाब कर 1 आरोपी को भी पकड़ा है। पुलिस ने बताया है कि छात्र के पिता को अनमोल ने फोन कर सीकर में होने की जानकारी दी है। जिस पर दौसा पुलिस ने सीकर पुलिस ने कॉन्टेक्ट कर छात्र अनमोल को डिटेन कर लिया है। इस वक्त दौसा से 4 पुलिस की टीमे छात्र को लेने के भेज गई है और आज देर शाम को लेकर बांदीकुई पहुंच जायेंगी।
