Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: बांदीकुई में दिनदहाडे किसान के साथ की गई लूट, बाइक सवार बदमाश 40 हजार रूपए लेकर हुए फरार

 
Rajasthan Breaking News: बांदीकुई में दिनदहाडे किसान के साथ की गई लूट, बाइक सवार बदमाश 40 हजार रूपए लेकर हुए फरार

दौसा न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजस्थान में बदमाशों के हौसले अब बुलंद होते नजर आ रहें है और बदमाश अब दिनदहाडे लोगों को बेखौफ लूट रहें है। हाल ही दौसा के बांदीकुई क्षेत्र में दिनदहाडे एक किसान की जेब से 40 हजार रूपए पार कर लिए गए है। किसान ने इस मामले की पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है।

जयपुर के करणी विहार में ब्लैक मेल कर किया नाबालिग के साथ दुष्कर्म, पुलिस मामले की जांच में जुटी


गुडा कटला निवासी किसान मिश्री लाल सैनी ने बताया कि वह बुधवार को मंडी में कृषि जिंस बेचकर वहां से 40 हजार रुपए लेकर अपने गांव जा रहा था। आगरा फाटक पर कुछ देर के लिए टॉयलेट करने के लिए रुका और इसी दौरान पीछे से आए बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाश किसान की कुर्ते की ऊपर की जेब से 40 हजार रुपए निकाल कर भाग गए। जिस पर किसान हल्ला मचाते हुए बदमाशों का पीछा भी किया। लेकिन बदमाश तेज रफ्तार से बाइक चलाते हुए फरार हो गए। जिसके बाद पीडित ने बांदीकुई थाने पहुंच कर लूट का मामला दर्ज करवाया है।

डॉ. अर्चना शर्मा आत्महत्या प्रकरण में बड़ा अपडेट, दौसा पुलिस ने मुख्य आरोपी बल्या जोशी किया गिरफ्तार

02

किसान ने इनका थोड़ी दूरी तक पीछा किया लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। गौर करने लायक बात यह है कि बुधवार को बांदीकुई में आईजी उमेश चंद एवं एसपी राजकुमार गुप्ता यहां से 2 दिन पहले अपहरण हुए एक छात्र के मामले में जांच करने आए थे। यही नहीं अपहरण के मामले को लेकर बांदीकुई इन दिनों पुलिस छावनी बना हुआ है। इसके बीच किसान के साथ लूट की वारदात होना पुलिस गश्त व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा रही है। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। जिसके आधार पर पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है।