Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: खाटूश्याम हादसे पर सीएम गहलोत ने ट्वीट कर जताया दुख, मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रूपए देने की घोषणा

 
Rajasthan Breaking News: खाटूश्याम हादसे पर सीएम गहलोत ने ट्वीट कर जताया दुख, मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रूपए देने की घोषणा

सीकर न्यूज़ डेस्क। राजस्थांन की बड़ी खबर में आपको बता दे कि राजस्थान के सीकर जिले में श्री खाटू श्यामजी मंदिर में भगदड़ में मारे गए मृतकों को गहलोत सरकार 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देगी। जबकि हादसे में हुए घायलों के परिजनों को 20-20 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि हादसे की जांच संभगीय आयुक्त करेंगे। सीएम गहलोत ने सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत कोष से देने के निर्देश दिए है। 

डूंगरपुर में एनएच-48 पर यात्रियों से भरी बस पलटी, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

01


सीएम गहलोत ने घटना पर दुख जताया है। सीएम गहलोत ने कहा कि सीकर के खाटूश्यामजी मेले में 3 दर्शनार्थियों की मृत्यु होने का समाचार सुनकर दुख हुआ। यह बेहद दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ है, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। इसके के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना पर दुःख जताया उन्होंने ने कहा कि खाटू श्यामजी में भगदड़ में श्रद्धालुओं की मौत से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि जो लोग घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि हादसे में मारी गईं तीनों महिलाओं के परिजनों के साथ उनकी संवेदनाएं हैं। उन्होंने घायलों की जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

करौली में सड़क किनारे अज्ञात व्यक्ति के शव मिलने से फैली सनसनी, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया


01

आपको बता दे कि आज अलसुबह राजस्थान के सीकर में सोमवार सुबह खाटूश्याम मंदिर में भगदड़ मच गई और इस हादसे में 3 महिलाओं की मौत हो गई। साथ ही  4 लोग घायल हुए हैं। हादसा सुबह 5:00 हुआ, जब एकादशी के मौके पर दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ काफी बढ़ गई थी। देर रात से ही श्रद्धालु लाइन में लगे थे। जैसे ही सुबह मंदिर के पट खुले, भगदड़ मच गई। हादसे में मारी गई एक महिला का नाम शांति देवी , एक की पहचान उत्तरप्रदेश की हाथरस निवासी माया देवी के रूप में हुई है। हादसे में  घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।