Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: सीकर में ACB ने 7 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को किया गिरफ्तार, जमीन का नामांतरण करने की एवज मांगी रिश्वत

 
Rajasthan Breaking News: सीकर में ACB ने 7 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को किया गिरफ्तार, जमीन का नामांतरण करने की एवज मांगी रिश्वत

सीकर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर सीकर जिले से सामने आ रहीं है। जहां सीकर में आज एसीबी की टीम ने पटवारी को 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। एसीबी ने बताया है कि पटवारी ने जमीन का नामांतरण करने की एवज में 10 हजार रुपयों की मांग की थी। फिलहाल एसीबी ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और इस वक्त अग्रीम कार्रवाई में जुटी हुई है।

बूंदी में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले पॉक्सो कोर्ट का अहम फैसला, दो आरोपियों को सुनाई मौत की सजा


सीकर एसीबी के डीएसपी जाकिर अख्तर ने बताया कि परिवादी मोहनलाल ने बडी सिहोट के पटवारी के खिलाफ शिकायत दी थी। शिकायत में बताया था कि पटवारी खरीद शुदा जमीन के नामांतरण खुलवाने की एवज में 10 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाने के लिए ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया और एसीबी टीम ने पटवारी प्रहलाद सिंह को 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल एसीबी पटवारी से पूछताछ कर रही है। 

बीजेपी के दिग्गज नेता बनाने लगे चुनावी माहौल, 10 और 11 मई को जेपी नड्डा का श्रीगंगानगर दौरा

02

एसीबी डीएसपी जाकिर अख्तर ने बताया कि सिहोट बडी के पटवारी प्रहलाद सिंह ने पहले 10 हजार रुपए मांगे थे। इसके बाद 7 हजार रुपए में नामांतरण खुलवाने पर सहमति बनी। पटवारी की बालाजी मार्केट में दुकान है। पटवारी ने अपनी दुकान पर ही परिवादी को बुलाया था। परिवादी के आने के बाद पटवारी प्रहलाद सिंह उसे बजाज रोड पर बाइक पर ले गए। उसी दौरान बाइक पर ही पटवारी प्रहलाद सिंह ने परिवादी से 7 हजार रुपए की ऱिश्वत ली। जिसके बाद पटवारी को मौके पर ही एसीबी ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।