Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: खाटूश्याम मंदिर कमेटी पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज, आपसी विवाद के चलते जानबूझकर मंदिर के कपाट रखे गए बंद

 
Rajasthan Breaking News: खाटूश्याम मंदिर कमेटी पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज, आपसी विवाद के चलते जानबूझकर मंदिर के कपाट रखे गए बंद

सीकर न्यूज़ डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दे कि सीकर के खाटू श्याम मंदिर में मची भगदड़ में तीन महिला श्रद्धालु की जान चली गई। इस हादसे को लेकर मंदिर कमेटी और प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं। अब सीकर के एक कांग्रेस नेता ने मंदिर कमेटी के पांच सदस्यों पर गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज करवाया है। सीकर के कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि मंदिर कमेटी में आपसी विवाद के चलते जानबूझकर मंदिर के कपाट बंद रखे गए। ऐसे में नेता ने कमेटी के पांच सदस्यों पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज करवाया है।

ईआरसीपी योजना को लेकर गहलोत सरकार का बड़ा कदम, जल्द सीएम शिवराज चौहान से मुलाकात कर लेंगे अहम फैसला

01

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सीकर के कांग्रेस नेता रामदेव सिंह ने मंदिर कमेटी पर केस दर्ज करवाया है। रामदेव सिंह ने बताया कि आठ अगस्त को सुबह पांच बजे के करीब 75 फीट प्रवेश द्वार पर पट बंद थे। इस कारण श्रद्धालु लाइन में लगे हुए थे। मंदिर का अचानक पट खोल दिया गया। जिससे श्रद्धालुओं में दर्शन की होड़ मच गई। जिसमें तीन महिलाओं की मौत हो गई। भगदड़ में शांति देवी, माया देवी और कृपा देवी की जान चली गई। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि इन मौतों के जिम्मेदार मंदिर कमेटी अध्यक्ष शिम्भू सिंह चौहान, मंत्री श्याम सिंह चौहान, कमेटी के कर्ता-धर्ता प्रताप सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष कालू सिंह और भवानी सिंह चौहान है। मंदिर कमेटी में आपसी विवाद के चलते षडयंत्रपूर्वक मंदिर को भारी भीड़ के बाद भी जानबूझकर बंद रखा गया। 

राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में आज हुई जमकर बरसात, आगामी 24 घंटे में इन जिलों में भारी बारिश की संभावना

01

सीकर के कांग्रेस नेता रामदेव सिंह ने कहा कि एकादशी पर बिना किसी सुरक्षा प्रबंध अचानक मची भगदड़ में मौतों के जिम्मेदार मंदिर कमेटी के लोग हैं। ऐसे में इन लोगों ने मंदिर में बाबा श्याम की प्रतिष्ठा पर दाग लगाने का काम किया है। फिलहाल पुलिस ने रिपोर्ट पर आईपीसी 304 -ए  के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता कि सीएम गहलोत ने इस हादसे के जाँच के निर्देश दिए है।