Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: ईआरसीपी योजना को लेकर गहलोत सरकार का बड़ा कदम, जल्द सीएम शिवराज चौहान से मुलाकात कर लेंगे अहम फैसला

 
Rajasthan Breaking News: ईआरसीपी योजना को लेकर गहलोत सरकार का बड़ा कदम, जल्द सीएम शिवराज चौहान से मुलाकात कर लेंगे अहम फैसला

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना से मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान से वार्ता कर उन्हें अवगत करवाया कि 2005 में राजस्थान मध्य प्रदेश अन्तर्राज्यीय नियंत्रण मण्डल की 13वीं बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार ही ईआरसीपी योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। ऐसे में अब जल्द दोनों राज्यों के सीएम इस मामले पर बैठक कर अहम फैसला कर सकते है। 

जालोर में संत की मौत पर कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

01


सीएम गहलोत  ने कहा कि राजस्थान राज्य में चंबल की सहायक नदियों से प्राप्त हो रहे पानी पर आधारित इस प्रोजेक्ट में मध्य प्रदेश से बहकर आने वाले पानी के 10 प्रतिशत से कम हिस्से का उपयोग होगा।  अत: वर्ष 2005 में लिए गए निर्णय के अनुसार ऐसी परियोजनाओं के लिए मध्य प्रदेश की सहमति की आवश्यकता नहीं है। 

अलवर में जमीनी रंजिश के चलते किया जानलेवा हमला, घर में घुसकर भाई और बहिन को मारी गोली

01

उन्होंने कहा है कि पूर्व में राजस्थान ने भी मध्य प्रदेश द्वारा इस प्रकार चंबल एवं सहायक नदियों पर बनाई गई परियोजनाओं में आपत्ति प्रकट नहीं की थी तथा मध्य प्रदेश ने उन नदियों पर बांधों का निर्माण कर लिया।  इसी प्रकार ईआरसीपी योजना पर भी मध्य प्रदेश का सहयोग अपेक्षित है। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज चौहान ने दोनों राज्यों के सभी मुद्दों पर चर्चा एवं सहमति बनाने के लिए दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के स्तर पर एक बैठक रखने पर सहमति जताई है। इसलिए अब जल्द ही ईआरसीपी योजना को लेकर दोनों राज्यों के सीएम अहम फैसला कर सकते है।