Aapka Rajasthan

Sikar सैनी समाज के रिहा प्रतिनिधियों के खंडेला पहुंचने पर खंडेला में लोगों ने किया स्वाग

 
Sikar सैनी समाज के रिहा प्रतिनिधियों के खंडेला पहुंचने पर खंडेला में लोगों ने किया स्वाग

सीकर न्यूज़ डेस्क, सीकर जयपुर में आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किए गए सैनी समाज के लोगों को पुलिस ने रिहा कर दिया। इनमें कांवट के रहने वाले राम लखन सैनी भी शामिल थे। गुरुवार को उनके खंडेला पहुंचने पर सैनी समाज के लोगों ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान राम लखन सैनी ने कहा कि11 सूत्री मांगों को लेकर जयपुर में सैनी समाज के लोक प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने सैनी समाज के लोगों पर लाठीचार्ज कर उन्हें जेल में डाला वहां से हम बरी होकर आए हैं। अब हम अपने अधिकारों के लिए आगे की रणनीति बनाएंगे और तेज करेंगे।

Sikar में पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर बाइक चोर को किया गिरफ्तार, पूछताश जारी

यदि सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो अब की बार 84 समाज के लोग जेल में गए थे। हम अपनी मांगों को लेकर राजस्थान से नहीं पूरे देश से 84 हजार नहीं 84 लाख समाज के लोग जेल में जाने के लिए तैयार रहेंगे। इस दौरान सैनी जागृति संस्थान के अध्यक्ष बनवारीलाल सैनी, सचिव शंकर लाल सैनी,हरफूल सैनी ,ओमप्रकाश सैनी,मुकेश सैनी, दायरा सरपंच सुभाष सैनी, गोपाल सैनी और पार्षद पवन सैनी सहित सैनी समाज के लोग उपस्थित रहे।

Sikar ईस्ट शूटिंग चैंपियनशिप में ख्वाहिश को मिला तीसरा स्थान, नेशनल के लिए भी क्वालीफाई