Aapka Rajasthan

Sikar ईस्ट शूटिंग चैंपियनशिप में ख्वाहिश को मिला तीसरा स्थान, नेशनल के लिए भी क्वालीफाई

 
Sikar ईस्ट शूटिंग चैंपियनशिप में ख्वाहिश को मिला तीसरा स्थान, नेशनल के लिए भी क्वालीफाई

सीकर न्यूज़ डेस्क, सीकर के फतेहपुर के रहने वाले ख्वाश शर्मा ने छठी ईस्ट शूटिंग चैंपियनशिप और 24वीं कुमार सुरेंद्र सिंह चैंपियनशिप में 4 मेडल जीतकर राजस्थान का नाम रौशन किया है. 50 मीटर राइफल निशानेबाजी में ख्वाश ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस दौरान उन्होंने 50 मीटर प्रोन भी खेला। जिसके बाद अब ख्वाइश ने नेशनल चैंपियनशिप ऑफ शूटिंग में क्वालीफाई कर लिया है। इससे पहले ख्वाइश इंडियन यूथ कैंप दिल्ली में 10 मीटर एयर राइफल ग्राउंड को क्लियर कर राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बने थे। चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करने के बाद, ख्वाश शर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय कोच जॉयदीप करमाकर और मोनोजीत करमाकर को दिया। उन्होंने कहा कि मैं अपने कोच की वजह से ही डर को दूर करते हुए खुद को पोजिटिव रख पाया हूं। उन्होंने बताया कि वह लंबे समय से लगातार अभ्यास कर रहे थे। लेकिन उम्मीद नहीं थी कि मैं 4 मेडल जीत सकूंगी।

Sikar सीनियर चैलेंजर ट्रॉफी में चयनित आरआर एकेडमी के दो खिलाड़ी

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल के आसनसोल में 18 से 24 सितंबर तक 6वीं ईस्ट जोन राइफल शूटिंग चैंपियनशिप और 24वीं अखिल भारतीय कुमार सुरेंद्र सिंह इंटर स्कूल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इसमें छह राज्यों के निशानेबाजी खिलाड़ी ईस्ट जोन चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे हैं। वहीं 24वीं अखिल भारतीय कुमार सुरेंद्र सिंह इंटर स्कूल चैंपियनशिप में देशभर से निशानेबाजी के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. वहीं इन दोनों चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन प्री नेशनल चैंपियनशिप के लिए किया जाएगा।

Sikar जयपुर में पीपुल्स राइटर्स एसोसिएशन का सम्मेलन कल से शुरू