Aapka Rajasthan

Sikar गाजियाबाद में जमीन दिलाने के नाम पर युवक से लाखों की ठगी, केस दर्ज

 
Sikar गाजियाबाद में जमीन दिलाने के नाम पर युवक से लाखों की ठगी, केस दर्ज 

सीकर न्यूज़ डेस्क, सीकर जमीन दिलाने के नाम पर 10 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। युवक से पहले जान-पहचान कर गाजियाबाद में जमीन दिलाने का वादा किया। बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करने के बाद भी न तो जमीन दी गई और न ही पैसा वापस किया गया। ठगी का पता चलने पर युवक ने पुलिस में मामला दर्ज कराया। मामला सीकर कोतवाली क्षेत्र का है। धोखाधड़ी के शिकार हुए रवि शर्मा ने पुलिस में मामला दर्ज कराया कि वह जयपुर में भूपेंद्र शर्मा से परिचित था। भूपेंद्र शर्मा ने उन्हें नीमकथाना में दुर्गेश से मिलवाया। भूपेंद्र और दुर्गेश ने इसे विश्वास में लिया और गाजियाबाद में जमीन खरीदने की बात कही। उन्होंने बताया कि जमीन मालिक 50 लाख रुपये मांग रहा है. भूपेंद्र ने बताया कि वह 30 लाख और दुर्गेश को 10 लाख देंगे। दस लाख से कम का बताकर रवि को पैसे देने को कहा।

Sikar में टोल कर्मियों ने दो भाइयों से मारपीट कर की लूटपाट, केस दर्ज

युवक ने बताया कि भूपेंद्र व दुर्गेश के निर्देश पर उसने पिता गजानंद खंडाल से 10 लाख रुपये लेकर 13 जून को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में ट्रांसफर कर दिया. पैसा भेजने के बाद भूपेंद्र और दुर्गेश जमीन मालिक को बीमार व अन्य बहाने बनाकर गुमराह करते रहे। कुछ दिनों बाद दोनों ने फोन उठाना बंद कर दिया। रवि शर्मा को उनके साथ हुई धोखाधड़ी के बारे में पता चला। युवक ने दोनों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है। हेड कांस्टेबल रतनलाल मामले की जांच कर रहे हैं।

Sikar 1.22 क्विंटल गांजे के साथ 3 तस्करों को पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान दबोचा