Aapka Rajasthan

Sikar में टोल कर्मियों ने दो भाइयों से मारपीट कर की लूटपाट, केस दर्ज

 
Sikar में टोल कर्मियों ने दो भाइयों से मारपीट कर की लूटपाट, केस दर्ज 

सीकर ने डेस्क, सीकर टोल कर्मियों ने परिवार सहित सीकर से गांव जा रहे युवक की पिटाई कर दी. टोल कर्मियों ने कार से उतरकर उनकी जमकर पिटाई कर दी। मारपीट में युवक के चेहरे व हाथ में चोट आई है। गले से सोने की चेन, पर्स और कार के कागजात भी छीन लिए गए। पड़ोसियों ने युवक को छुड़ाया। युवक सुशील यादव ने सदर थाने में रिपोर्ट देते हुए बताया कि वह अपने भाई रवि कुमार व भतीजी के साथ सीकर से गांव की ओर कार से जा रहा था. दुजोद टोल नाका के पास पहुंचे तो टोल कर्मियों गोपाल, भूपेंद्र, नरेंद्र, जोरावर, मनोहर सहित अन्य 6-7 ने उन्हें रोक लिया. सुबह टोल न देने का आरोप लगाते हुए टोल कर्मियों ने उन पर लाठियों और डंडों से हमला कर दिया. सभी ने भाई रवि कुमार को पीटा।

Sikar 1.22 क्विंटल गांजे के साथ 3 तस्करों को पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान दबोचा

सुशील यादव ने बताया कि मारपीट के दौरान उनके भाई को भी चेहरे और हाथ पर गंभीर चोटें आईं और एक हाथ टूट गया. मारपीट के बाद गले से सोने की चेन, पर्स और कार के कागजात छीन लिए गए। सड़क पर पैदल जा रहे नरपत सिंह और मुकेश ने अपने भाई को बदमाशों से छुड़ाया। उन्होंने आरोप लगाया कि अगर आसपास के लोगों ने बीच-बचाव नहीं किया होता तो उनके भाई के साथ अनहोनी हो सकती थी. मामले की जांच एएसआई दिलीप सिंह कर रहे हैं। पुलिस ने युवक का मेडिकल कराकर जांच शुरू कर दी है।