Sikar श्रीमाधोपुर में गणेश जी के विशेष अभिषेक के साथ शुरू हुआ महोत्सव
सीकर न्यूज़ डेस्क, सीकर श्रीमाधोपुर में खंडेला रोड स्थित श्री गोपाल कुंडवाला गणेश मंदिर में भगवान गणेश का गुरुवार को पंचामृत तथा पंचगव्य द्वारा मन्त्रोच्चार के साथ अभिषेक कर गणेश महोत्सव का शुभारंभ किया गया। मंदिर सेवायत व ट्रस्ट के मंत्री महावीर प्रसाद ठठेरा ने बताया कि पंडित मदन लाल हरितवाल के सानिध्य में वैदिक मन्त्रोच्चार के साथ पंचामृत, दुग्ध अभिषेक के बाद भगवान गणेश को सिंदूर का चोला चढ़ाकर नवीन पोशाक धारण करवाई गई तथा महाआरती के बाद मोदक का भोग लगाकर प्रसाद का वितरण किया।
Sikar में दिन भर छाए रहे बादल बरसे नहीं, तापमान 31 डिग्री
इस दौरान झंडा लगाकार श्री गणेश महोत्सव का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में पंडित मक्खन लाल शर्मा, राम गोपाल शर्मा, अशोक कुमार चौधरी, कृष्ण कुमार, नरेश पंजाबी, रामजी लाल, विष्णु सैनी, राहुल सैनी, कृष्ण मुरारी, ललित सैनी, माली राम सैनी, लेखराज, दियांशु, किशन सैनी आदि मौजूद थे। ट्रस्ट के मंत्री महावीर ठठेरा ने बताया कि 31 अगस्त को श्रीगणेश महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। कोरोना काल के चलते दो सालों तक विशेष आयोजन नही हुआ था। इस बार गणेश महोत्सव को लेकर कार्यकर्ताओं ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसके लिए मंदिर की भव्य सजावट की जाएगी तथा जीवंत झांकियां विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेगी।
Sikar पैसे के विवाद को लेकर युवक ने दर्जी को उतरा मौत के घाट, मामला दर्ज