Sikar पैसे के विवाद को लेकर युवक ने दर्जी को उतरा मौत के घाट, मामला दर्ज
सीकर न्यूज़ डेस्क, सीकर के नीमकथाना के गुहाला इलाके में एक बुजुर्ग दर्जी की हत्या का मामला सामने आया है. पैसों को लेकर हुए विवाद में पहले कुछ लोगों ने दुकान पर उसकी पिटाई कर दी। फिर वे टेलर के घर में घुसे, उसे कुएँ में घसीटा और कुएँ में फेंक दिया। घटना के बाद ग्रामीण धरने पर बैठ गए। ग्रामीण आरोपित की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। जिसे पुलिस समझा रही है। मृतक के बेटे ने पांच नाम समेत कुछ लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. अभी तक ग्रामीण व परिजन शव नहीं ले पाए हैं। मृतक के पुत्र सुभाष ने बताया कि 24 अगस्त की शाम उसके पिता गणपत राम गुहाला बस स्टैंड स्थित अपनी सिलाई की दुकान पर काम कर रहे थे. शाम 4-5 बजे के बीच बनवारीलाल, नरेंद्र, सुनील, मुकेश, सीताराम समेत कुछ लोग बाइक से गणपतराम की दुकान पर आए. जिनका गणपत राम से झगड़ा हुआ था। पास में कपड़े की दुकान चलाने वाले सुमेर ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। इसके बाद गणपतराम अपने घर आ गए।
Sikar हॉस्पिटल केयरटेकर भर्ती के लिए अब होगी लिखित परीक्षा
इसके बाद शाम करीब साढ़े सात बजे वे सभी गणपत राम के घर आ गए जिन्होंने गणपत राम को पीटना शुरू कर दिया। परिजनों ने विरोध किया तो बदमाश गणपत राम को घसीटकर घर के पास ही एक कुएं की ओर ले गए। उन्होंने गणपत राम को पीटा और कुएं में फेंक दिया। सूचना पर नीम का सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां से गणपतराम को कुएं से निकालकर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार हत्या पैसों को लेकर हुए विवाद के चलते हुई है।