Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: सवाई माधोपुर के बामनवास में बंदूक के दम पर बैंक ऑफ बड़ौदा में लूट, बदमाशों ने 5 लाख 60 हजार रूपए लूटे

 
Rajasthan Breaking News: सवाई माधोपुर के बामनवास में बंदूक के दम पर बैंक ऑफ बड़ौदा में लूट, बदमाशों ने 5 लाख 60 हजार रूपए लूटे

सवाई माधोपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर सवाई माधोपुर जिले से सामने आ रहीं है। सवाई माधोपुर के बामनवास इलाके के कोयला गांव में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में कुछ अज्ञात बदमाश घुसे और हथियार के दम पर बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों के हाथ में देसी कट्टे व पिस्टल थीं। जिसे लेकर उन्होने बैंक में हवाई फायरिंग की है। जिससे बैंक कर्मचारियों और उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया। बदमाशों ने कैशियर को बंदूक की नोक पर रखकर बैक में रखे सारे रूपए समेट पर बैंग में डालकर मौके से फरार हो गए है। बदमाशों ने बैंक में से साढ़े 5 लाख रुपये लूटे और मौके से फरार हो गए।

प्रदेश के कई जिलों में पश्चिमी विक्षोभ के असर से छाए रहें बादल, गर्मी में थोड़ी राहत मिलने की संभावना

01

लूट की वारदात की घटना की जानकारी मिलने के बाद बामनवास थाना पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस ने बताया है कि सवाई माधोपुर जिले में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में दिनदहाड़े हथियारों की नोक पर लूटपाट की वारदात सामने आई है। घटना के बाद सवाई माधोपुर पुलिस ने पूरे जिले में नाकेबंदी कराई है। लेकिन अभी तक लूटरों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। बदमाशों की संख्या 5 बताई जा रही है। पांचों बदमाश दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे। सवाई माधोपुर एसपी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है।

मिशन 2023 के लिए सीएम गहलोत कर रहें प्रदेश का दौरा, नागौर पहुंचकर जमाया सियासी समीकरण

01

कोयला गांव में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में लूट की घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी खंगाले और आसपास के लोगों से पूछताछ कर बदमाशों की तलाश में दबिश देना शुरू कर दिया है। पुलिस ने जिले भर में नाकेबंदी करवाई है और बदमाशों की तलाश में टीम गठित कर जगह—जगह पर दबिश दी जा रहीं है।