Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: सवाई माधोपुर में डाकघर कर्मचारी से मारपीट कर 20 लाख लूटे, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

 
Rajasthan Breaking News: सवाई माधोपुर में डाकघर कर्मचारी से मारपीट कर 20 लाख लूटे, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

सवाई माधोपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर सवाई माधोपुर जिले से सामने आ रहीं है। सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर आज एक बड़ी लूट की घटना सामने आई है। यहां बाइक सवार तीन बदमाश पोस्ट ऑफिस के कार्मिक के साथ मारपीट कर पिस्टल की नोंक पर 20 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए है। घटना की जानकारी पुलिस को मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोविड सहायकों का जयपुर में 26वें दिन भी धरना जारी, आज शहीद स्मारक पर कैंडल मार्च निकाल करेंगे प्रदर्शन

01

जानकारी के अनुसार अम्बेडकर सर्किल स्थित मुख्य डाकघर का कैशियर ब्रज बहादुर शर्मा 20 लाख रुपए लेकर बैंक में रुपये जमा कराने के लिए बाइक से एसबीआई बैंक जा रहे थे। इस दौरान यूपीएचसी बजरिया परिसर से बैंक जाते समय यूपीएचसी के गेट के पास बाइक पर आए तीन बदमाशों ने कैशियर की बाइक को टक्कर मार दी, जिससे कैशियर बाइक सहित गिर गया। तभी बाइक सवार बदमाशों ने कैशियर के साथ मारपीट शुरू कर दी और 20 लाख रुपए से भरा थैला लेकर फरार हो गए। लूट की सूचना के साथ ही पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश राजोरा, पुलिस उपाधिक्षक राजवीर सिंह सहित पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा और घटना स्थल का जायजा लिया है।

प्रदेश के 4 संभागों में लू और भयंकर गर्मी का अलर्ट जारी, आज से तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की होंगी बढ़ोतरी

02

लूट की घटना को लेकर पुलिस ने नाकाबंदी करवाई है, वहीं पुलिस आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि बदमाशों की पहचान कर बदमाशों तक पहुंचा जा सके। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। अभी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस ने बदमाशों को जल्द पकड़ने का दावा किया है।