Aapka Rajasthan

Sawaimadhopur में डेढ साल से जंजीरो से बंधे विमंदित युवक को पुलिस ने करवाया मुक्त

 
Sawaimadhopur में डेढ साल से जंजीरो से बंधे विमंदित युवक को पुलिस ने करवाया मुक्त 

सवाईमाधोपुर न्यूज़ डेस्क, सवाईमाधोपुर डेढ़ साल तक जंजीरों में कैद रहने के बाद आखिरकार मलारना डूंगर बड़ा गांव निवासी बुजुर्ग मितलाल मीणा को आजादी मिल गई। मलारना डूंगर थाना पुलिस ने मानसिक रूप से बीमार बुजुर्ग को जंजीरों से मुक्त कराया. जिसे बाद में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मलारना डूंगर के बड़ागांव निवासी बुजुर्ग मितलाल मीणा मानसिक रूप से बीमार हैं. वह अपने चाचा के बेटों के साथ बड़ागांव में रहता है। मानसिक स्थिति ठीक न होने के कारण वह बार-बार घर से भाग जाता था। जिससे घरवालों ने मितलाल को लोहे की जंजीरों से बंद कर दिया। मिथलालाल करीब डेढ़ साल से जंजीरों में बंधा हुआ है। इस दौरान वह जंजीरों से बांधकर शौच भी करता था।

Sawaimadhopur 101 बीघा सीमेंट फैक्ट्री फार्म के आधिपत्य का लोगों ने किया विरोध

इस दौरान एक ग्रामीण ने जंजीर से बंधी मितलाल का वीडियो बना लिया। वीडियो सामने आते ही मलारना डूंगर थाना पुलिस हरकत में आ गई और मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मानसिक रूप से कमजोर मितलाल को जंजीरों से मुक्त कराया. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। साथ ही पुलिस ने परिवार वालों पर भी रोक लगा दी। अब मितलाल का इलाज पुलिस की निगरानी में चल रहा है। अपने चाचा के बेटों से पहले मितलाल अपनी बहनों के साथ रहता था। वह भी वहां से भाग गया। जिसके बाद वह चाचा के बेटों के साथ बड़ागांव में रहने लगा। वह बार-बार यहां से भाग जाता था। जिससे परिजन उसे जंजीरों से बांधकर रखते थे। अब डेढ़ साल बाद मितलाल को जंजीरों से मुक्ति मिली है।

Sawaimadhopur लंपी वायरस को लेकर प्रशासन हुआ अलर्ट, गायों को खिलाए गए आयुर्वेदिक लड्डू