Sawaimadhopur में ठगों ने धोखाधड़ी कर पुजारी से हड़पी लाखों की जमीन , फर्जी चक देकर जाल में फंसाया
सवाईमाधोपुर न्यूज़ डेस्क, सवाईमाधोपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी कर जमीन हड़पने का मामला सामने आया है। जमीन लेने के बाद आरोपी ने रुपए देने से मना कर दिया। मामले में रामावतार शर्मा व उसकी पत्नी ममता शर्मा निवासी निवासी कुतलपुरा जाटान थाना कोतवाली में दर्ज कराई है। रामावतार शर्मा ने बताया कि सवाईमाधोपुर तहसील की राजस्व सीमा में स्थित कृषि भूमि खसरा नं 22 रकबा 0.3300 है। यह जमीन इरफान खान पुत्र अल्लानूर खान निवासी कुतलपुरा जाटान ने बीस लाख 20 हजार रुपए में बेचने का सौदा 3 दिसम्बर 2014 को हुआ था। जिसकी एवज में आरोपी ने रामवतार को चार लाख के दो व 12 लाख 20 हजार का एक-एक चैक दिया था और एग्रीमेंट किया था, जिसे नोटरी भी करवाया था।
Sawaimadhopur 25 ग्राम पंचायतों पर 10 ग्राम विकास अधिकारी कार्यरत, लोग हो रहे परेशान
आरोपी ने कहा था कि मैं कहूं तब चैक लगा देना। इसके बाद आरोपी जमीन का उपभोग करने लगा। आरोपी ने उसे अब तक केवल 2 लाख रुपए दिए है। आरोपी ने जमीन लेते समय कहा था कि वह तुरन्त रुपए दे देगा। जिसके बाद से वह जमीन उपयोग उपभोग कर रहा है। उसमें से लाभ अर्जित कर रहा है, लेकिन वह रामवतार को कुछ नहीं दे रहा है। आरोपी ने रामवतार को 21 अप्रैल को रुपए देने से बिलकुल मना कर दिया है। रिपोर्ट में रामवतार ने बताया कि वह मंदिर का पुजारी है। जिसका जीवनयापन का साधन यहीं जमीन थी। अब जमीन चले जाने से उसे जीवन यापन में समस्या हो रही है। जिसके चलते रामवतार ने रविवार शाम को कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है।
Sawaimadhopur रणथंभौर के जंगल में गर्मी से परेशान भालू ने पानी में लगाई डूबकी, सैलानियों ने कैमरे में किया कैद
