Aapka Rajasthan

PM Modi Rajasthan Visit : राजस्थान की यह कैसी सरकार है जहां मुख्यमंत्री को अपने विधायकों पर भरोसा नहीं और विधायक को अपने मुख्यमंत्री पर - पीएम मोदी

 
PM Modi Rajasthan Visit : राजस्थान की यह कैसी सरकार है जहां मुख्यमंत्री को अपने विधायकों पर भरोसा नहीं और विधायक को अपने मुख्यमंत्री पर - पीएम मोदी

राजसमंद न्यूज़ डेस्क। आज पीएम मोदी राजस्थान के राजसमंद जिले के दौरे पर जहां नाथद्वारा में श्रीनाथ जी के दर्शन किए। मंदिर में दर्शन के बाद उन्होंने 5 हजार करोड़ से ज्यादा के प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया और जनसभा को भी संबोधित किया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक ही मंच से एक-दूसरे पर सियासी तंज कसा है। गहलोत ने प्रधानमंत्री से विपक्ष का सम्मान करने की बात तो मोदी ने कांग्रेस के शासनकाल में रुके विकास कार्यों का जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर ली चुटकी कहा, कुछ लोगों की सोच ऐसी हो गई जो भारत सरकार की हर योजना का विरोधनकार्ते है, नकरात्मा से भरे लोगों की सोच ओछी ही होती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाषण के दौरान समर्थक मोदी मोदी के नारे लगाए है। 

हमारे देश के कुछ लोग विक्रत विचारधार के शिकार हो चुके हैं, जो देश में कुछ भी अच्छा होता हुआ देखना ही नहीं चाहते - पीएम मोदी

01


पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश में कुछ लोग ऐसी विचारधारा के शिकार हो चुके हैं, इतनी नकारात्मकता से भरे हुए हैं, देश में कुछ भी अच्छा होते वे देखना ही नहीं चाहते। उन्हें विवाद खड़ा करना ही अच्छा लगता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजस्थान की यह कैसी सरकार है जहां मुख्यमंत्री को अपने विधायकों पर भरोसा नहीं है, विधायक को अपने मुख्यमंत्री पर भरोसा नहीं है। यहां हर कोई एक दूसरे पर इल्जाम लगा रहा है। जब कुर्सी पर ही संकट रहेगा तो विकास की किसे चिंता होगी। पीएम मोदी ने कहा कि आज कांग्रेस शासन में राजस्थान में कानून-व्यवस्था पूरी तरह तबाह हो चुकी है। जिस राजस्थान में गंभीर अपराध कम ही सुनने को मिलते थे, वहां आज अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं और वोट बैंक की गुलामी कर रही कांग्रेस कार्रवाई करने से डर रही है। 

सचिन पायलट की जनसंघर्ष यात्रा का जारी हुआ पोस्टर, पायलट ने कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पंजे का निशान की जगह दिखाई मुट्ठी

01


पीएम मोदी ने कहा कि आपसे किए हुए वादे को भला मैं कैसे भूल सकता था? जब मैं नवरात्र के दौरान आया था तो आपसे कोई बातचीत नहीं कर पाया था। कानून की मर्यादाएं थीं और अनुशासन में रहना मेरा स्वभाव और संस्कार है। उस दिन आपके दर्शन करने का सौभाग्य मिला था। बहुत रात होने के बावजूद आप मुझे आशीर्वाद देने आए थे। मुझे लग रहा था कि आपको नाराज करके जा रहा हूं, पता नहीं कितना गुस्सा निकलेगा। बता दे कि पीएम मोदी करीब 8 महीने पहले आबू रोड आए थे, लेकिन रात 10 बजे के बाद माइक पर बोलने की अनुमति नहीं होने के कारण उन्होंने भाषण नहीं दिया था। तब उन्होंने वादा किया था कि वे यहां जरूर आएंगे।