PM Modi Rajasthan Visit : राजस्थान की यह कैसी सरकार है जहां मुख्यमंत्री को अपने विधायकों पर भरोसा नहीं और विधायक को अपने मुख्यमंत्री पर - पीएम मोदी
राजसमंद न्यूज़ डेस्क। आज पीएम मोदी राजस्थान के राजसमंद जिले के दौरे पर जहां नाथद्वारा में श्रीनाथ जी के दर्शन किए। मंदिर में दर्शन के बाद उन्होंने 5 हजार करोड़ से ज्यादा के प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया और जनसभा को भी संबोधित किया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक ही मंच से एक-दूसरे पर सियासी तंज कसा है। गहलोत ने प्रधानमंत्री से विपक्ष का सम्मान करने की बात तो मोदी ने कांग्रेस के शासनकाल में रुके विकास कार्यों का जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर ली चुटकी कहा, कुछ लोगों की सोच ऐसी हो गई जो भारत सरकार की हर योजना का विरोधनकार्ते है, नकरात्मा से भरे लोगों की सोच ओछी ही होती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाषण के दौरान समर्थक मोदी मोदी के नारे लगाए है।
राजस्थान में जनता-जनार्दन के प्रेम और स्नेह से अभिभूत हूं। आबू रोड में एक विशाल जनसभा को संबोधित कर रहा हूं। जरूर देखिए! https://t.co/fvIhmhPDO5
— Narendra Modi (@narendramodi) May 10, 2023
पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश में कुछ लोग ऐसी विचारधारा के शिकार हो चुके हैं, इतनी नकारात्मकता से भरे हुए हैं, देश में कुछ भी अच्छा होते वे देखना ही नहीं चाहते। उन्हें विवाद खड़ा करना ही अच्छा लगता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजस्थान की यह कैसी सरकार है जहां मुख्यमंत्री को अपने विधायकों पर भरोसा नहीं है, विधायक को अपने मुख्यमंत्री पर भरोसा नहीं है। यहां हर कोई एक दूसरे पर इल्जाम लगा रहा है। जब कुर्सी पर ही संकट रहेगा तो विकास की किसे चिंता होगी। पीएम मोदी ने कहा कि आज कांग्रेस शासन में राजस्थान में कानून-व्यवस्था पूरी तरह तबाह हो चुकी है। जिस राजस्थान में गंभीर अपराध कम ही सुनने को मिलते थे, वहां आज अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं और वोट बैंक की गुलामी कर रही कांग्रेस कार्रवाई करने से डर रही है।
Speaking at a programme during launch of multiple initiatives in Nathdwara, Rajasthan. https://t.co/3NljofQGWf
— Narendra Modi (@narendramodi) May 10, 2023
पीएम मोदी ने कहा कि आपसे किए हुए वादे को भला मैं कैसे भूल सकता था? जब मैं नवरात्र के दौरान आया था तो आपसे कोई बातचीत नहीं कर पाया था। कानून की मर्यादाएं थीं और अनुशासन में रहना मेरा स्वभाव और संस्कार है। उस दिन आपके दर्शन करने का सौभाग्य मिला था। बहुत रात होने के बावजूद आप मुझे आशीर्वाद देने आए थे। मुझे लग रहा था कि आपको नाराज करके जा रहा हूं, पता नहीं कितना गुस्सा निकलेगा। बता दे कि पीएम मोदी करीब 8 महीने पहले आबू रोड आए थे, लेकिन रात 10 बजे के बाद माइक पर बोलने की अनुमति नहीं होने के कारण उन्होंने भाषण नहीं दिया था। तब उन्होंने वादा किया था कि वे यहां जरूर आएंगे।