Aapka Rajasthan

Mehngai Rahat Camp: सीएम गहलोत का आज नाथद्वारा का दौरा, महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण कर हल्दी घाटी युवा महोत्सव उद्घाटन कार्यक्रम में हुए शामिल

 
Mehngai Rahat Camp: सीएम गहलोत का आज नाथद्वारा का दौरा, महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण कर हल्दी घाटी युवा महोत्सव उद्घाटन कार्यक्रम में हुए शामिल

राजसमंद/नाथद्वारा न्यूज डेस्क। राजस्थान में महंगाई राहत कैंप जरिए सीएम गहलोत राजस्थान में सरकार रिपीट करने का दावा कर रहे है और इन कैंप का खुद माॅनिटरिंग कर रहे है। इसी कड़ी मे आज सीएम गहलोत राजसमंद के नाथद्वारा और अजमेर में महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण करने पहुंचे है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार शाम हेलीकॉप्टर से नाथद्वारा पहुंचे। जहां राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी और जिला प्रभारी मंत्री उदय लाल आंजना ने हेलीपैड पर गहलोत का अपने क्षेत्र में स्वागत किया। गहलोत ने नाथद्वारा मंदिर में नृसिंह चतुर्दशी पर विशेष दर्शन किए है। 

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का झालावाड़ दौरा, प्रदेश की गहलोत सरकार पर किया जमकर हमला

01


हेलीपैड से हेलीकॉप्टर से उड़ान भरकर राजसमंद पहुंचे। फिर बाय रोड गुरुवार शाम नाथद्वारा बस स्टैंड पहुंचे। जहां आमजनता और कांग्रेस के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। यहां से गहलोत वल्लभ संप्रदाय की प्रधान पीठ विश्वविख्यात श्रीनाथ जी मंदिर पहुंचे। नृसिंह चतुर्दशी के अवसर सीएम ने मंदिर में ठाकुरजी की विशेष झांकी के दर्शन कर भगवान से आराधना की। श्रीकृष्ण भंडार के सुधाकर शास्त्री ने उनको रजाई ओढ़ाकर और पान का बीड़ा भेंट कर स्वागत किया। साथ ही विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी और जिले के प्रभारी मंत्री उदय लाल आंजना का भी स्वागत किया गया। सीएम आज सुबह श्रीनाथजी मंदिर गए और मंगला झांकी के दर्शन करेंगे। इसके बाद त्रिनेत्र सर्कल पर महंगाई राहत कैंप में जाकर लोगों से मुलाकात की है। जिसके बाद हल्दी घाटी युवा महोत्सव के उद्घाटन कार्यक्रम में सीएम अशोक गहलोत शिरकत की है । इसके बाद सीएम हेलीकॉप्टर से आमेट उपखंड में माली समाज की ओर से हो रहे शतचंडी यज्ञ में शामिल होंगे।

भरतपुर में पति-पत्नी ने खाई सल्फास की गोलिया, पति की हुई मौत और पत्नी की हालत गंभीर

01


सीएम गहलोत नाथद्वारा से आज दोपहर बाद अजमेर के लिए रवाना होगे। सीएम अशोक गहलोत अजमेर में महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण करेंगे और गारंटी कार्ड बांटेंगे। सीएम गहलोत महंगाई राहत कैंप के द्वारा प्रदेश में एक बार फिर सरकार का रिपीट करने का दावा कर रहें है।