Aapka Rajasthan

Rajasthan Politics News: पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का झालावाड़ दौरा, प्रदेश की गहलोत सरकार पर किया जमकर हमला

 
Rajasthan Politics News: पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का झालावाड़ दौरा, प्रदेश की गहलोत सरकार पर किया जमकर हमला

झालावाड़ न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि इस वक्त पूर्व सीएम अपने गृह जिले झालावाड़ के दौरे पर है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे छह दिवसीय दौरे पर झालावाड़ पहुंची है और लोगों से मुलकात कर उनकी समस्याएं सुनी है। साथ ही प्रदेश की गहलोत सरकार पर भी जमकर हमला बोला है। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा है कि गहलोत सरकार झालावाड़ की उपेक्षा कर रही है, लेकिन 6 महीने की बात है। अब फिर से 2003 से 2008 और 2013 से 2018 जैसा समय आएगा और उस वक्त की भाजपा सरकार जैसा झालावाड़ सहित पूरे प्रदेश का विकास होगा। 

एसएमएस स्टेडियम में आज फिर होंगा आईपीएल का मुकाबला, राजस्थान राॅयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच रोमांचक मैच

01


पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने गुरुवार को झालावाड़ जिले के दौरे के दौरान कहा कि अब फिर से 2003 से 2008 और 2013 से 2018 जैसा समय आएगा और उस वक्त की भाजपा सरकार जैसा झालावाड़ सहित पूरे प्रदेश का विकास होगा। उन्होंने कहा कि न आज पर्याप्त बिजली है और न पर्याप्त पानी। लोगों को रोजगार भी नहीं है। पेपर लीक से युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है और ये सरकार आंख बंद कर सो रही है। जनसभाओं में उन्होंने कहा कि यदि उनकी सरकार को पांच साल और मिल जाते तो झालावाड़ सहित पूरे प्रदेश का संपूर्ण विकास हो जाता, लेकिन सिर्फ आधे प्रतिशत मतों से प्रदेशवासियों ने उन्हें राजस्थान की सेवा से वंचित कर दिया। हालांकि पूर्ण बहुमत तो कांग्रेस को भी नहीं मिला, पर जोड़-तोड़ और लेन-देन कर के उन्होंने सरकार बना ली। सरकार तो बन गई पर उसे जनता से कोई वास्ता नहीं रहा। कानून व्यवस्था, बिजली और तमाम मूलभूत सुविधाएं लापता हो गईं।

कोटा में केंद्रीय नारकोटिक्स अधिकारी की गाड़ी में मिले रिश्वत के 2 लाख रुपए, एसीबी की टीम सर्च कार्रवाई में जुटी

01


राहुल गांधी के वादों के मुताबिक न किसानों का कर्जा माफ हुआ और न ही खेतों के पास एग्रो प्रोसेसिंग यूनिट लग पाईं। न युवाओं को रोजगार मिला। पूरा प्रदेश भ्रष्टाचार, अत्याचार, दुराचार,आतंकवाद और साम्प्रदायिक उन्माद की भेंट चढ़ गया। इस दौरान उनका भवानीमंडी, गुरारडिया जोगा, भैसानी, मिश्रोली, करावन, ठीकरिया, कुंड़ीखेड़ा और मोयाखेड़ा में जगह-जगह स्वागत किया गया है।