Rajsamand में वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना की लाटरी निकाली, 67 वरिष्ठ नागरिक हवाई और 607 करेंगे रेल यात्रा
राजसमंद न्यूज़ डेस्क,देव स्थान विभाग द्वारा संचालित वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना की लॉटरी बुधवार को समाहरणालय सभागार में जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति द्वारा निकाली गयी. देव स्थान विभाग के सुनील मीणा के अनुसार कलेक्टर कार्यालय राजसमंद में सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से कंप्यूटर से लॉटरी निकाली गयी. जिले से हवाई यात्रा कोटा 67 यात्रियों का था और ट्रेन कोटा 607 यात्रियों का था।
चयनित सूची में 67 यात्रियों का चयन हवाई यात्रा के लिए तथा 607 यात्रियों का रेल यात्रा के लिए चयन किया गया है। इस दौरे के लिए जिले से कुल 1049 आवेदन प्राप्त हुए थे। एक ही आवेदन में पति-पत्नी/सहायक भी हो सकते हैं। आवेदन करने वाले यात्रियों की कुल संख्या 1049 थी, जिसमें से कुल 674 यात्रियों का चयन किया गया है। सभागार में अपर जिलाधिकारी राम चरण शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक शिव लाल बैरवा, अनुमंडल पदाधिकारी बृजेश गुप्ता, देव स्थान विभाग के सुनील मीणा, देवेन्द्र सहित सूचना एवं प्रौद्योगिकी कार्यालय के अधिकारी उपस्थित थे.