Aapka Rajasthan

Rajsamand जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने रैन बसेरा का किया निरीक्षण, सफाई व्यवस्था दुरस्त करने के दिए निर्देश

 
Rajsamand जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने रैन बसेरा का किया निरीक्षण, सफाई व्यवस्था दुरस्त करने के दिए निर्देश

राजसमंद न्यूज़ डेस्क,राजसमंद जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मनीष कुमार वैष्णव ने राजसमंद शहर में संचालित रैन बसेरों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान शहर के प्रमुख स्थलों का प्रचार-प्रसार करने तथा कांकरोली स्थित रैन बसेरों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिये. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मनीष कुमार वैष्णव ने बरसात के दौरान जरूरतमंदों को रैन बसेरा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शहर में संचालित भीलवाड़ा रोड, कांकरोली व धोइंदा बस स्टैंड स्थित रैन बसेरों की व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया. मौसम।

Rajasthan Top Breaking News : बीकानेर में लगे भूकंप के झटके, राजस्थान की 10 टॉप ब्रेकिंग न्यूज देखें 30 सेंकड़ में

वैष्णव के निरीक्षण के दौरान भीलवाड़ा रोड, कांकरोली स्थित रैन बसेरा में धौंडा, राजसमंद व सोनू नंदवाना स्थित रैन बसेरा में कार्मिक प्रेमलता व सोनू नंदवाना मौजूद रहे. निरीक्षण के दौरान कांकरोली स्थित रैन बसेरों में तीन व्यक्ति पनाह लिए हुए मिले जबकि धोइंदा स्थित रैन बसेरों में कोई भी पनाहगार नहीं मिला। कांकरोली स्थित रैन बसेरों में सफाई व्यवस्था असंतोषजनक पाई गई। जहां तंबाकू, गुटखा, बीड़ी आदि गंदगी बिखरी मिली। इस दौरान रैन बसेरों को बढ़ावा देने के लिए शहर के प्रमुख समान स्थानों की जानकारी का अभाव नजर आया।

इसके लिए वैष्णव ने रैन बसेरों में सफाई व्यवस्था सुधारने और शहर के व्यस्त स्थानों पर होर्डिंग लगाने के साथ ही कांकरोली स्थित रैन बसेरों में सफाई व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिए. जनवरी माह में कुल 185 लोगों ने धोइंदा रैन बसेरा में तथा 155 लोगों ने कांकरोली रैन बसेरा में रैन बसेरा लिया है. तो दूसरी ओर धौंडा रैन बसेरा में कुल 50 और कांकरोली रैन बसेरा में 35 व्यक्तियों के लिए बेड की उपलब्धता है।

Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में बदलने लगा मौसम, मौसम विभाग ने इन जिलो में जारी किया मावट का अलर्ट

निरीक्षण के दौरान अग्निशामक यंत्र नहीं लगा पाया गया और पिछले 2 माह से रिचार्ज के लिए भेजने को कहा गया है. रैन बसेरों में फर्स्ट एड बॉक्स उपलब्ध है। रैन बसेरों में मनोरंजन के लिए टेलीविजन की व्यवस्था मिली। कांकरोली स्थित रैन बसेरे में महिलाओं के लिए अलग रहने की व्यवस्था का अभाव था, लेकिन कर्मियों द्वारा बताया गया कि महिलाओं को रोकने के लिए कमरे में वैकल्पिक व्यवस्था की गई है.