Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: जी-20 शेरपा बैठक के सदस्यों ने आज किया कुंभलगढ़ किले का भ्रमण, सुरक्षा के लिए आज शाम तक बाजार और किला भ्रमण बंद

 
Rajasthan Breaking News: जी-20 शेरपा बैठक के सदस्यों ने आज किया कुंभलगढ़ किले का भ्रमण, सुरक्षा के लिए आज शाम तक बाजार और किला भ्रमण बंद

राजसमंद न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजस्थान में हो रहीं जी-20 शेरपा सदस्यों की बैठक के सदस्य आज कुंभलगढ़ किले के भ्रमण निकले है और उनकी सुरक्षा के मद्देनजर कुंभलगढ़ के बाजार और किले के भ्रमण को शाम तक के लिए बंद कर दिया गया है। जी-20 शेरपा शिखर सम्मेलन में शामिल होने राजस्थान आए विदेशी मेहमान आज मेवाड़ का ऐतिहासिक कुंभलगढ़ किला को देखा है।  परदेसी पावणों के आगमन की प्रशासन ने पूरी तैयारियां की है। आज किले को सामान्य पर्यटकों के लिए बंद कर दिया है। किले व क्षेत्र में 24 घंटे सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर 500 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए हैं। दुर्ग देखने के बाद होटल में लंच कर सभी सदस्य सड़क मार्ग से होते हुए दर्शन के लिए रणकपुर मंदिर जाएंगे। मेहमानों को आवागमन में असुविधा न हो, इसलिए दुर्ग भ्रमण के दौरान कुंभलगढ़ क्षेत्र के बाजार सुबह से शाम तक बंद रहेंगे।

मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने भारत जोड़ो यात्रा पर उठाए सवाल, कहा- इस यात्रा के सारे इंतजाम का सरकार के किस बजट से हो रहा खर्चा 

01

विदेशी मेहमानों के आगमन से पहले जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, उपखंड अधिकारी जयपाल सिंह राठौड़, तहसीलदार रणजीत सिंह चारण, एएसपी शिव कुमार बैरवा, डीवाईएसपी नरेश शर्मा समेत जिला और उपखंड स्तर के अधिकारियों ने कुंभलगढ़ दुर्ग और क्षेत्र में उन सभी जगहों का निरीक्षण किया, जहां शेरपा सदस्य रूकेंगे और जिन मार्गों से गुजरेंगे। एडिशनल एसपी शिव कुमार बैरवा के मुताबिक, दुर्ग भ्रमण के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से कुंभलगढ़ पहुंचने वाले सभी मार्गों पर आठ चेकपोस्ट बनाए गए हैं, जिन पर 8-8 घंटे के अंतराल में 24 घंटे पांच-एक का जाब्ता तैनात है। साथ ही इलाके में सघन जांच और तलाशी अभियान जारी है। 

करौली के हिंडौनी में दूषित पानी पीने से अब तक 2 लोगों की मौत, 125 लोग हुए बीमार और 17 की हालत बनी गंभीर

01

जी-20 शेरपा सदस्यों के दौरे को देखते हुए प्रशासन ने बाजार बंद रखने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक बाजार बंद रहेंगे। 4 बजे के बाद मेडिकल और दूध डेयरी की दुकान खोल सकेंगे। शेरपा सदस्य सुबह 10 बजे कुंभलगढ़ पहुंचें है। सदस्यों के आगमन से पहले मंगलवार को कुंभलगढ़ किले में पर्यटकों का प्रवेश निषेध कर दिया है, साथ ही जंगल सफारी भी बंद रहेगी।