Rajasthan Breaking News: राजसमंद में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, यूडीसी बाबू को 10 हजार रूपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
राजसमंद न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर राजसमंद जिले से सामने आ रहीं है। राजसमंद मं आज एसीबी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। राजसमन्द एसीबी टीम ने भीम तहसील के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ठीकरवास कलां के वरिष्ठ सहायक को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ सहायक भुपेन्द्र पाल सिंह ने यह राशि एक पेंशन प्रकरण को ऑनलाइन करने की एवज में मांगी थी।जिसे एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ़्तार किया है।
एसीबी ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी के अनुसार एसीबी राजसमन्द को परवादी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके पेंशन प्रकरण को ऑनलाइन करने के लिए वरिष्ठ सहायक 12 हजार रुपए की डिमांड कर रहा है। राजसमन्द एसीबी के उपअधीक्षक पुलिस अनूप सिंह के निर्देश में टीम ने आज ट्रैप कार्यवाही करते हुए भूपेन्द्र पाल सिंह पुत्र चैनसिंह निवासी टाटगढ़ जिला अजमेर को परिवादी से 10 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल एसीबी की टीम मामले की जाँच कर रही है।
#राजसमंद ACB की कार्रवाई,
— SADHNA PLUS RAJASTHAN (@Sadhna_Plus) August 17, 2022
12हजार की रिश्वत लेते यूडीसी गिरफ्तार,
रिटायर्डशिक्षक की पेंशन बनाने के लिए मांग रहा था रिश्वत,शिकायत सत्यापन के बाद स्कूल में दबिश देकर आरोपी भूपेंद्र को किया गिरफ्तार,
देवगढ़ उपखंड के ठीकरवास कलां स्कूल में की कार्रवाई।@DineshMNIPS1 @Sadhna_Plus pic.twitter.com/7QYcg47v6u
एसीबी ने बताया है कि रिश्वत की बाकी 2 हजार रुपए की राशि पहले ही परिवादी से वरिष्ठ सहायक ले चुका था। एसीबी टीम ने यह राशि भी आरोपी से बरामद कर ली है। एसीबी टीम द्वारा आरोपी के निवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है। एसीबी महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने प्रदेश वासियों से अपील की कि वो भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोल फ्री हेल्पलाइन नं 1064 एवं वॉट्सऐप नं. 94135 02834 पर कभी भी सम्पर्क कर भ्रष्टाचार की शिकायत कर सकते हैं।