Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: राजसमंद जिले में युवक की हत्या कर पेड़ पर लटकाया, परिजनों ने निष्पक्ष जांच की मांग कर दिया धरना

 
Rajasthan Breaking News: राजसमंद जिले में युवक की हत्या कर पेड़ पर लटकाया, परिजनों ने निष्पक्ष जांच की मांग कर दिया धरना

राजसमंद न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि राजसमंद जिला मुख्यालय के कांकरोली थाना क्षेत्र के केसरपुरा गांव में कल पेड़ से युवक की लाश लटकी हुई मिली थी। हालांकि पुलिस ने शुरुआती तफ्तीश के बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया और शव का अंतिम संस्कार भी हो गया है। लेकिन पुलिस को कल भी परिजनों और समाज के लोगों को नाराजगी का सामना करना पड़ा था और  परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस से जांच की मांग की थी। जिस पर पुलिस ने चार लोगों को डिटेन भी किया है। 

सीएम गहलोत पहुंचे रामदेवरा, जानिए राजस्थान से जुडी हर छोटी-बड़ी खबर बस 30 सेकंड में

01

लेकिन परिजन कांकरोली थाना पुलिस के जांच से असंतुष्ट बड़ी संख्या में समाज के लोगों के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे है। जहां धरना देते हुए एसपी सुधीर चौधरी से मुलाकात कर अपनी समस्या रखी और एसपी सुधीर चौधरी ने भी परिजनों को आश्वस्त किया कि मामले की जांच निष्पक्ष करवाई जाएगी। एसपी सुधीर चौधरी के आश्वासन के बाद परिजन शांत हुए है। परिजनों का आरोप है कि मृतक दिनेश को धमकी मिल रही थी और वह सुसाइड नहीं कर सकता है। 

कांग्रेस में फिर उठने लगी सचिन पायलट को सीएम बनाने की मांग, विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने फिर दोहराई बात

01

परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या कर उसे पेड़ से लटकाया गया है। वहीं मृतक दिनेश के पास से मिले सुसाइड नोट पर भी परिजनों ने प्रश्नचिन्ह खड़ा करते हुए कहा है कि उसे पढ़ना-लिखना नहीं आता फिर वह सुसाइड नोट कैसे लिख सकता है। वहीं इस पूरे मामले पर डिप्टी बेनी प्रसाद मीणा ने कहा कि परिजनों की रिपोर्ट पर जांच जारी है। पूरे मामले का निष्पक्ष जांच होगी और सुसाइड नोट का भी फॉरेंसिक जांच करवाई  जाएगी।  यदि युवक की हत्या हुई है तो कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा।