Aapka Rajasthan

Rajsamand में अवैध अफीम डोडा तस्करी के मामले में फरार आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 माह से चल रहा था फरार

 
Rajsamand में अवैध अफीम डोडा तस्करी के मामले में फरार आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार,  6 माह से चल रहा था फरार

राजसमंद न्यूज़ डेस्क,राजसमंद में अवैध अफीम डोडा तस्करी के मामले में राजनगर पुलिस ने 6 माह से फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Rajasthan Breaking News: राजस्थान बोर्ड ने जारी किया 9 से 12वीं कक्षा की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2022 का कार्यक्रम, 8 दिसबंर से शुरू होगी परीक्षााएं

जानकारी के अनुसार सात जून को चारभुजा थाना अंतर्गत चारभुजा थानाध्यक्ष ने मय जाप्ते को रोक कर एक स्विफ्ट कार को रोका, इस दौरान कार चालक के पास वाली सीट पर बैठा युवक घबरा गया और तुरंत किसी को बुलाने लगा. इसी दौरान एक सफेद रंग का पिकअप वाहन आया और उसे रोकने का प्रयास किया, जिस पर पिकअप चालक ने पहले तो वाहन रोकने का नाटक किया, फिर अचानक पिकअप भगाने लगा, जिस पर पुलिस ने बेरिकेड्स लगाकर पिकअप को रोक लिया. इस दौरान स्विफ्ट कार चालक के पास बैठा युवक मौके से फरार हो गया।

बाद में पुलिस ने स्विफ्ट कार के चालक और पिकअप के चालक को मौके से पकड़ लिया। पिकअप की तलाशी के दौरान 12 कट्टे में 276 किलो अवैध अफीम डोडा बरामद हुआ, जिस पर पिकअप चालक राजू माली को गिरफ्तार कर लिया गया, वहीं पुलिस ने पिकअप को पकड़ने के दौरान युवक के स्विफ्ट कार से फरार होने की कड़ी जोड़ दी. स्विफ्ट चालक बंसी बंजारा को भी गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में स्विफ्ट कार से फरार हुए वांछित आरोपी की तलाश की जा रही थी.

Rajasthan Breaking News: झालावाड़ में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, रोजगार सहायक को 10 हजार रूपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

इस मामले की जांच राजनगर थाना को सौंपी गई, जिस पर राजनगर पुलिस ने किशन बंजारा 32 पिता मांगी लाल बंजारा निवासी बंजारा बस्ती तेजपुरा थाना कांकरोली को गिरफ्तार कर लिया. जो करीब 6 माह से फरार चल रहा था। किशन बंजारा की गिरफ्तारी के दौरान उसके परिजनों ने पुलिस जब्ती का जोरदार विरोध किया, लेकिन वे पुलिस की जब्ती के आगे नहीं झुके और आरोपी को पकड़कर राजनगर थाने ले आए.