Aapka Rajasthan

Rajsamand में भारतीय किसान संघ की बैठक हुई आयोजित, शीत लहर से जली फसलों का सर्वे करने की मांग की

 
Rajsamand में भारतीय किसान संघ की बैठक हुई आयोजित, शीत लहर से जली फसलों का सर्वे करने की मांग की

राजसमंद न्यूज़ डेस्क,कस्बे के निकट महासतीयों की मड्डी के भैरूजी मंदिर में रविवार की शाम जिलाध्यक्ष भवानी शंकर पालीवाल की अध्यक्षता में भारतीय किसान संघ की बैठक हुई. जिसमें किसानों ने अपने हित की बात करते हुए प्रशासन से जल्द सर्वे करवाकर शीतलहर में जली फसलों व सब्जियों के मुआवजे की मांग की. बताया कि फसल खराब होने पर अब तक गिरदावरी शुरू नहीं हुई है, जिससे किसानों में रोष है।

Rajasthan Politics News : जयपुर में आज बीजेपी कार्यसमिति की बैठक, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शाम को करेंगे सभा को संबोधित

राजसमंद की दाई (बाएं) नहर से किसानों के हक का पानी नहीं छोड़े जाने से चना और सरसों की फसल बर्बाद होने पर किसानों ने रोष जताया। समय पर पानी रोककर प्रशासन ने किसान विरोधी होने का सबूत दिया है। सरकार व प्रशासन के किसान विरोधी फैसले से किसान मायूस है। जिन किसानों ने फसल बीमा कराया है, उन्होंने तुरंत नुकसान का आकलन कर बीमा के मुआवजे की मांग की है. भवानीशंकर पालीवाल, डालू जाट, रतनलाल पुरबिया, भुवनेश्वर श्रीमाली, चेनाराम, प्रह्लाद सिंह, मांगीलाल जाट, कोषाध्यक्ष गोपाल आचार्य, देवीलाल सहित गांव भावा, डूमखेड़ा, कुंवारिया, नथुवास, रूपाखेड़ा, सोनियाना, खाटमला आदि गांव के किसान मौजूद थे. बैठक।

Rajasthan Politics News : पायलट गुट के मंत्री ​हेमाराम चौधरी का बड़ा बयान, पीएम मोदी को लेकर कही यह बात