Aapka Rajasthan

Rajasthan Rajya Sabha Election 2022: सीएम अशोक गहलोत राज्यसभा चुनावों की रणनीति पर करेंगे तीनों प्रत्याशियों के साथ आज मंथन

 
Rajasthan Rajya Sabha Election 2022: सीएम अशोक गहलोत राज्यसभा चुनावों की रणनीति पर करेंगे तीनों प्रत्याशियों के साथ मंथन

उदयपुर न्यूज डेक्स। राजस्थान में इस वक्त राज्यसभा चुनाव 2022 का दंगल शुरू हो चुका है और इसमें कांग्रेस व बीजेपी अपने प्रत्याशी भी उतार दिए है। इस वक्त दोनों की पार्टियां विधायको की बाड़ेबंदी करने में लगी है। आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्य सभा के तीनों कांग्रेस के प्रत्याशियों मुकुल वासनिक, रणदीप सुरजेवाला और प्रमोद तिवारी के साथ बैठक कर चुनाव की रणनीति पर मंथन करने वाले है। तीनों प्रत्याशियों के साथ चुनाव पर चर्चा उदयपुर में ताज अरावली रिसोर्ट में दोपहर बाद की जायेंगी। इस दौरान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और प्रमुख मंत्री मौजूद रहेंगे। बैठक में राज्यसभा चुनावी की रणनीति पर चर्चा होगी और विधायकों को अगले एक दो दिन में मॉक पोल की ट्रेनिंग दी जाएगी।

प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर जारी, मौसम विभाग ने इस सप्ताह तक जताई बारिश की संभावना


इससे पहले रविवार को कांग्रेस के कुछ विधायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ उदयपुर में पार्टी के कैंप में पहुंचे कर विधायको के साथ वार्ता की है। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार जीतेंगे। वहीं, विधानसभा में राज्य सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने राज्यसभा चुनाव में विधायकों की खरीद-फरोख्त की आशंका जताते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में शिकायत की है। उन्होंने ब्यूरो से ऐसी किसी भी स्थिति को नाकाम करने का आग्रह किया है। सीएम गहलोत के साथ विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा, गिर्राज मल्लिंगा तथा बसपा से कांग्रेस में आए राजेंद्र गुढ़ा भी उदयपुर पहुंचे है।

विश्वकर्मा थाना इलाके में फोटो वायरल करने की धमकी देकर किया नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म

01

सीएम गहलोत ने कहा कि जब-जब मौका आया है, हमने भाजपा के खरीद-फरोख्त के षड्यंत्रों को नाकाम किया है। इस बार भी आप 10 तारीख की शाम देखेंगे कि उनके सभी षड्यंत्र नाकाम होंगे। कांग्रेस और उसके समर्थक कई निर्दलीय विधायक उदयपुर में ठहरे हुए हैं। कांग्रेस ने 10 जून को चार सीट पर होने वाले राज्यसभा चुनाव को देखते हुए अपने विधायकों को उदयपुर स्थानांतरित किया है। इस बीच, मुख्य सचेतक जोशी ने यहां एसीबी के महानिदेशक भगवान लाल सोनी से मिल कर खरीद फरोख्त शिकायत दी है। जोशी ने राज्यसभा चुनाव में विधायकों की खरीद-फरोख्त की आशंका जताते हुए ब्यूरो से इस तरह की किसी भी प्रयास को नाकाम करने का आग्रह किया है।

01

इसे लेकर सीएम गहलोत ने कहा कि शिकायत इसलिए दी गई क्योंकि खरीद-फरोख्त की आशंका है। कोई उद्योगपति आता है तो खरीद-फरोख्त की आशंका बढ़ जाती है। जब भाजपा के पास संख्या नहीं है तो वे वोट कहां से लाएंगे? विधायकों के मोबाइल फोन ले लिए जाने के भाजपा के आरोपों पर गहलोत ने कहा कि मोबाइल फोन वे लेते हैं, हम कभी मोबाइल नहीं लेते हैं। हमें भरोसा है कि हम जीतेंगे। कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए मुकुल वासनिक, रणदीप सुरजेवाला और प्रमोद तिवारी को उतारा है जबकि भाजपा ने पूर्व मंत्री घनश्याम तिवाड़ी को उम्मीदवार बनाया है। साथ ही भाजपा ने मीडिया कारोबारी और निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा को समर्थन देकर इस चुनावी दंगल को और भी रोचक बना दिया है।