Aapka Rajasthan

Rajasthan Weather Alert: प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर जारी, मौसम विभाग ने इस सप्ताह तक जताई बारिश की संभावना

 
Rajasthan Weather Alert: प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर जारी, मौसम विभाग ने इस सप्ताह तक जताई बारिश की संभावना

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान मौसम अपडेट की खबर में आपको बता दें कि राजस्थान में तापमान  में लगातार तेजी बनी हुई है, बीते दिन भी प्रदेश के कई जिलों का तापमान 40 डिग्री से अधिक रहा है। वहीं धौलपुर में सर्वाधिक तापमान 47.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इसी बीच अच्छी खबर यह है कि प्रदेशवासियों को इस सप्ताह तक इससे निजात मिल सकती है। मौसम के अनुसार इस हफ्ते के अंत यानी 10 जून के बाद तक प्रदेश में प्री मानसून की बारिश का दौर शुरू हो सकता है। मौसम विभाग ने प्रदेश में बदलते मौसम को लेकर अलर्ट भी जारी किया है।

बीजेपी आज करेंगी विधायकों की बाड़ेबंदी, जामडोली के रिसोर्ट में शाम 5 बजे होगी बैठक

01

भीषण गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने 12 जिलों के लिए आंधी का अलर्ट जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी वाली हवाएं ही बिहार, झारखण्ड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में मानसून की अच्छी बारिश ला सकती हैं। प्रदेश में फिलहाल गर्मी से लोग परेशान है, ऐसे में राज्य के जैसलमेर, बाडमेर सहित भरतपुर, धौलपुर, करौली, अलवर, दौसा, टोंक, जयपुर के अलाव बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर और झुंझुनूं में तेज गर्मी के साथ धूलभरी हवाएं चल सकती हैं। इसके बाद 8 जून तक राज्य में मौसम पूरी तरह साफ रहेगा और गर्मी के तेवर बने रहेंगे।

उदयपुर में पिता ने पीट—पीट कर दो मासूम बेटियों और पत्नी को उतारा मौत के घाट, पुलिस मामले की जांच में जुटी

02

मौसम विभाग के अनुसार आठ जून के बाद गर्मी से लोगों को कुछ राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के पश्चिमी व उत्तरी भागों में कहीं.कहीं हीटवेव और तीव्र हीटवेव की परिस्थिति बनी हुई है। राज्य में 10 जून के बाद बारिश की संभावना बनी हुई है। इससे गर्मी से राहत मिलेंगी। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में जल्द ही मानसून की दस्तक होने वाली है। जिससे लोगों को भीषण गर्मी के दौर से निजात मिलेंगी।