Aapka Rajasthan

Rajasthan Assembly Election 2023: दिल्ली में बीजेपी संगठन की अहम बैठक, पूर्व सीएम राजे सहित राजस्थान के बीजेपी नेता हुए शामिल

 
Rajasthan Assembly Election 2023: दिल्ली में बीजेपी संगठन की अहम बैठक, पूर्व सीएम राजे सहित राजस्थान के बीजेपी नेता हुए शामिल

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में आगामी विधानसभा 2023 के चुनावों की तैयारियों में बीजेपी जुटी गई है। आज दिल्ली में पूर्व सीएम वसुधरा राजे सहित प्रदेश के दिग्गजों के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का मंथन कर रहें है। राजस्थान में अगले साल 2023 के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में भाजपा अब पूरी तरह से जुट गई और चुनाव की तैयारियों व संगठनात्मक मजबूती के लिए दिल्ली में बैठक जारी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राजस्थान भाजपा के प्रमुख नेताओं के साथ अहम बैठक ले रहे हैं। इस बैठक में राजस्थान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उप नेता राजेंद्र राठौड़ के साथ ही राजस्थान से आने वाले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल और कैलाश चौधरी समेत कुछ प्रमुख दिग्गज नेता हुए शामिल हुए है।

चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों को सेवा सम्बधी दिक्कतों से मिलेंगी निजात, जल्द शुरू किए जायेंगी शिविर

01

दिल्ली में हो रहीं बीजेपी की इस अहम बैठक में राजस्थान के बीजेपी नेतओं को जेपी नड्डा एकजुटता का संदेश देंगे। प्रदेश में चल रही गुटबाजी की राजनीति का अब सियासी मौसम बदलता दिख रहा है। पहले जहां प्रदेश कांग्रेस की ओर से हेलीकॉप्टर में बैठे अशोक गहलोत- सचिन पायलट की तस्वीर साझा की गई। वहीं बीजेपी में चल रही पूनियां- राजे की रार का समाधान निकालने के लिए खुद बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने वसुंधरा - राजे और सतीश पूनियां को एक बार फिर करीब लाने की कोशिश में जुटे हुए है। बीजेपी किसी भी तरह से कमजोर दिखे और कार्यकर्ता गुटबाजी में फंसकर चुनाव की रणनीति को भूल जाएं। लिहाजा अब शीर्ष नेता भी पार्टी में एकजुट करने में लगे हैं। राजधानी दिल्ली में जे.पी. नड्डा की आज की इस इस अहम बैठक को भी इसी सियासी मायने के साथ जोड़कर देखा जा रहा है।

सीकर जिले के रींगस में एक होटल में लगी आग, दो युवकों की जिंदा जलने से हुई दर्दनाक मौत

02

आपको बता दें बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने साफतौर पर यह संदेश भी दे दिया है कि एकेला चलो से काम नहीं चलेगा। आगामी चुनाव में यदि पार्टी को जीत दर्ज करनी है, तो सबको साथ मिल कर काम करना होगा है। इसी के चलते आज मिशन 2023 के तहत एक बार फिर पार्टी के बीच उभरने वाली सभी समस्याओं के समाधान के लिए इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा सकता है। आज की इस बैठक में जेपी नड्डा बीजेपी के नेताओं के साथ मिल कर मिशन 2023 की रणनीति तय करने वाले है।