Aapka Rajasthan

Rajasthan Assembly Election 2023: बीजेपी को पन्ना प्रमुख दिलायेंगे राजस्थान में पावर, जल्द शुरू होगी इनकी नियुक्तियां

 
Rajasthan Assembly Election 2023: बीजेपी को पन्ना प्रमुख दिलायेंगे राजस्थान में पावर, जल्द शुरू होगी इनकी नियुक्तियां

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान में आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारियां पार्टियों ने शुरू कर दी है। जहां एक तरफ राजस्थान में आप पार्टी पंजाब के चुनाव के दम पर अपने पैर पसराना चा रहीं है। वहीं, बीजेपी और कांग्रेस ने भी अब मिशन 2023 की तैयारी शुरू कर दी है। कांग्रेस ने डिजिटल सदस्यता अभियान की शुरूआत की है, तो बीजेपी ने गुजरात की तर्ज पर पन्ना प्रमुखों की नियुक्तियां शुरू की है। 

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पंजाब में जीत के बाद राजस्थान पर आम आदमी पार्टी की नजर, जयपुर में होगा दो दिवसीय सम्मेलन

01

बीजेपी पन्ना प्रमुख के दम पर पावर में आना चाहती है और गुजरात की तर्ज पर यह मॉडल अपनाया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने हमेशा बूथ को मजबूत करने के निर्देश दिए हैं। पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के चुनाव में भी यही मॉडल अपनाया गया है। खास बात यह है कि पिछले चुनावों से आगे बढ़कर अब 30 वोटर्स की जगह 60 वोटर्स के वोट डलवाने की जिम्मेदारी एक पन्ना प्रमुख को दी जाएगी। हाल ही में 5 राज्यों में हुए विधाानसभा चुनाव में 4 राज्यों में बीजेपी ने इसी मॉडल पर जीत दर्ज की है। राजस्थान में कई जगहों पर पन्ना प्रमुख की नियुक्तियां नहीं हो पाई है। ऐसे में 25 मार्च से 6 अप्रैल तक पन्ना प्रमुख की नियुक्तियां कर दी जाएंगी। पूनियां सहित सभी संगठन पदाधिकारी, सांसद, विधायक, जिले, मंडल और बूथ पदाधारियों को पन्ना प्रमुख की जिम्मेदारी दी जाएगी।

जयपुर के मुरलीपुरा थाना इलाके में पिकअप की टक्कर से दो महिलाओं की मौत, पुलिस ड्राइवर की तलाश में जुटी

02

पन्ना प्रमुख पार्टी का एक महत्वपूर्ण पद है। इसके जरिए ही वोटर्स को भाजपा के पक्ष में वोटिंग के लिए मोटिवेट किया जाता है। पन्ना प्रमुख को वोटर लिस्ट दी जाती है। उसके आधार पर वह वोटर से संपर्क करता है और उसके भाजपा के पक्ष में वोटिंग के लिए कहता है। इस बार एक पन्ना प्रमुख के जिम्मे 60 वोटर्स के वोट डलवाने की जिम्मेदारी होगी। 6 अप्रेल को भाजपा के स्थापना दिवस पर प्रदेशभर में 52 हजार बूथों पर एक साथ पन्ना प्रमुख सम्मेलन होंगे। इन सम्मेलनों में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ सहित सभी बड़े नेता शामिल होंगे।