Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News:जयपुर के मुरलीपुरा थाना इलाके में पिकअप की टक्कर से दो महिलाओं की मौत, पुलिस ड्राइवर की तलाश में जुटी

 
Rajasthan Breaking News:जयपुर के मुरलीपुरा थाना इलाके में पिकअप की टक्कर से दो महिलाओं की मौत, पुलिस ड्राइवर की तलाश में जुटी

जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि आज राजधानी जयपुर में बड़ा सड़क हादसा दिखाई दिया है। राजधानी जयपुर के मुरलीपुरा इलाके में आज ओवर स्पीड का कहर देखने को मिला है। एक तेज रफ्तार पिकअप ने रोड किनारे खड़े 5 लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई है। साथ ही इस हादसे में घायल पिता-बेटे और एक युवक को हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर दोनों शवों को परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने पिकअप जब्त कर इसके ड्रावर की तलाश शुरू कर दी है।

छत्तीसगढ़ सीएम बघेल से सीएम गहलोत की मुलाकात, मदद नही करने पर राजस्थान में ब्लैकआउट का खतरा

01

मुरलीपुरा थाने के एसआई दुर्गा प्रसाद ने बताया कि हादसे में गणेश नगर हरमाड़ा निवासी कौशल्या देवी और शीला देवी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में घायल कौशल्या के पति महेश, बेटे रिषभ और सवाई माधोपुर निवासी अजय बैरवा को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। आज महेश अपने बेटे रिषभ के साथ पत्नी कौशल्या को पीहर दूदू भेजने के लिए मुरलीपुरा स्थित गणेश मोहरा मोड पर बस में बैठाने गया था। रोड किनारे पति-पत्नी व बच्चे के पास ही शीला और अजय खड़े होकर बस का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान विश्वकर्मा रोड नंबर-14 की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने इन सभी को अपनी चपेट में ले लिया।

सीएम गहलोत रायपुर से सीधा पहुंचेंगे जोधपुर, चुनावी रणनीति को लेकर कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात

02

घटना में पिकअप ने डिवाइडर से टकराकर रोड किनारे खड़े 5 लोगों को अपनी चपेट में लिया है। हादसे के बाद ड्राइवर मौके पर पिकअप छोड़कर भाग निकला। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गंभीर हालत में पांचों लोगों को हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान कौशल्या और शीला देवी की मौत हो गई। घायल तीनों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने पिकअप को जब्त कर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।