Aapka Rajasthan

Rajasthan Politics News: बीजेपी ने गहलोत सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, प्रतापगढ़ में आज बीजेपी का महा घेराव और जन आक्रोश रैली

 
Rajasthan Politics News: बीजेपी ने गहलोत सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, प्रतापगढ़ में आज बीजेपी का महा घेराव और जन आक्रोश रैली

प्रतापगढ़ न्यूज डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला दिया है। प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार को लेकर बीजेपी प्रदेशभर में महा घेराव और जन आक्रोश रैली निकाल रही है। इसी कडी में आज प्रतापगढ़ में आज बीजेपी ने महा घेराव और जनाक्रोश रैली निकाली है। भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष सांसद सीपी जोशी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद प्रथम बार प्रतापगढ़ नगर आगमन पर अभिनंदन समारोह व प्रदेश अध्यक्ष चंद्रप्रकाश जोशी एवं केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में जनाक्रोश आमसभा, मिनी सचिवालय महा घेराव कार्यक्रम की तैयारी हेतु भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल की बैठक हुई है। 

जयपुर में राजस्थान राॅयल्स और चेन्नई सुपर किंग के बीच होगा आईपीएल का मुकाबला, एसएमएस स्टेडियम में खेला जायेंगा रोमांचक मैच

01


भाजपा जिला प्रवक्ता हार्दिक अरुण छोरिया ने बताया कि भाजपा प्रतापगढ़ ग्रामीण मण्डल की बैठक मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह बिलेश्री की अध्यक्षता, जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत के मुख्य आतिथ्य, जिला महामंत्री गजेंद्र चंडालिया, जिला महामंत्री एवं कार्यक्रम जिला सहसंयोजक प्रदीप उपाध्याय के विशिष्ट आतिथ्य में सेमली फंटे पर हुई है। जिसमें राष्ट्रीय मंत्री राजस्थान सह प्रभारी विजया रहाटकर की प्रेरणा से रामदेवरा मंदिर पुजारी मांगीलाल एवं हनुमान मंदिर पुजारी कालूलाल का शाॅल ओढ़ा, माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। बैठक में सभी शक्ति केंद्रों पर 22 अप्रैल तक बैठक आयोजित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई व अधिक से अधिक आम जनता, कार्यकर्ताओं को जन आक्रोश आमसभा एवं महा घेराव कार्यक्रम में लाने की योजना बनाई गई। जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत ने प्रत्येक मंडल पदाधिकारी को सक्रियता से संगठन कार्य में जुड़ने की अपील की है। 

बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए बनाई रणनीति, महिला वोटर्स के लिए शुरू किया टीम इलेवन अभियान

01

महा घेराव कार्यक्रम के जिला सहसंयोजक जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय ने सभी शक्ति केंद्र संयोजक से कितनी संख्या पहुंचेगी उसका ब्यौरा लिया। अधिक से अधिक आम जनता एवं कार्यकर्ता पहुंचे इसकी तैयारी में जुटने का आह्वान किया। जिला महामंत्री एवं मन की बात जिला संयोजक गजेंद्र चंडालिया ने 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात एपिसोड कार्यक्रम को प्रत्येक शक्ति केंद्र पर आयोजित करने हेतु सभी पदाधिकारियों एवं शक्ति केंद्र संयोजक से अपील की है।