Aapka Rajasthan

IPL 2023: जयपुर में राजस्थान राॅयल्स और चेन्नई सुपर किंग के बीच होगा आईपीएल का मुकाबला, एसएमएस स्टेडियम में खेला जायेंगा रोमांचक मैच

 
IPL 2023: जयपुर में राजस्थान राॅयल्स और चेन्नई सुपर किंग के बीच होगा आईपीएल का मुकाबला, एसएमएस स्टेडियम में खेला जायेंगा रोमांचक मैच

जयपुर न्यूज डेस्क।इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का आधा अध्‍याय समाप्‍त हो चुका है। अब दूसरा हॉफ शुरू हो चुका है। आज 27 अप्रैल को शाम 7.30 बजे से जयपुर के सवाई मानसिंह स्‍टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अहम मुकाबला खेला जाएगा। बता दें कि पहले हॉफ में दोनों टीमें 7-7 मैच खेल चुकी हैं। चेन्‍नई पांच मैच जीतकर अंक तालिका में पहले स्‍थान पर है। वहीं राजस्‍थान की टीम चार मैच जीतकर तीसरे स्‍थान पर है। पिछला मुकाबला दोनों टीमों के बीच चेपक में खेलाा गया था। जहां राजस्‍थान ने तीन रन से जीत दर्ज की थी। ऐसे में जयपुर में खेले जाने वाले इस मुकाबले में एक बार फिर कड़ी टक्‍कर देखने को मिल सकती है।

आज पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल का किया जायेंगा अंतिम संस्कार, सीएम गहलोत अंतिम यात्रा में हुए शामिल

01

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स और रॉजस्थान रॉयल्स की आईपीएल में अभी तक 27 बार भिड़ंत हो चुकी है। इस दौरान सीएसके का दबदबा ज्यादा रहा है। सीएसके ने 15 मुकाबलों में जीत हासिल की है और राजस्‍थान रॉयल्‍स ने 12 मैच में जीत दर्ज की है। हालांकि इस बार देखना ये होगा कि सीएसके अपना दबदबा कायम रखेगी या राजस्‍थान लगातार दूसरी जीत दर्ज करेगी। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां स्पिन और तेज गेंदबाज दोनों को ही मदद मिलती है। यहां कोई भी टीम 200 का आंकड़ा नहीं छू सकी है। पिच पर हल्‍की हरी घास बल्‍लेबाजी के लिए परेशानी का सबब बन सकती है।

विधायक मदन दिलावर के खिलाफ राजकार्य बाधा मामला, राजस्थान की 10 टॉप ब्रेकिंग न्यूज देखें 30 सेंकड़ में

01

बल्लेबाजी के मामले में तो दोनों टीमें टक्कर की हैं लेकिन गेंदबाजी में चेन्नई की टीम थोड़ी पिछड़ी हुई नजर आती है।  तेज गेंदबाजों में चेन्नई के पास अनुभवी गेंदबाजों की कमी है। उधर, राजस्थान रॉयल्स के पास ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और जेसन होल्डर जैसे अच्छे तेज गेंदबाज हैं।  चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिन विभाग में जडेजा, तीक्ष्णा, मोईन ठीक-ठाक है लेकिन राजस्थान के पास स्पिन की सर्वश्रेष्ठ तिकड़ी में चहल, अश्विन, जम्पा मौजूद है। यानी चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले राजस्थान रॉयल्स की टीम ज्यादा संतुलित है। फिर यह मुकाबला भी राजस्थान रॉयल्स के होम ग्राउंड पर खेला जाना है। यहां कुछ हद तक स्पिनर्स ज्यादा प्रभावी रह सकते हैं। चेन्नई के लिए तीसरे नंबर पर लगातार मैच जिताऊ पारियां खेल रहे रहाणे स्पिन के खिलाफ कमजोर रहे हैं। ऐसे में राजस्थान को अपने मैदान से कुछ फायदा होने की उम्मीद है।