Aapka Rajasthan

Pratapgarh स्कूल में टीचिंग स्टाफ की कमी को लेकर स्कूली छात्रों ने किया रोड जाम

 
Pratapgarh स्कूल में टीचिंग स्टाफ की कमी को लेकर स्कूली छात्रों ने किया रोड जाम

प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क, प्रतापगढ़ छोटासदरी क्षेत्र की ग्राम पंचायत पीलीखेड़ा के आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की कमी को लेकर छात्रों ने छोटासदरी की ओर जाने वाले मार्ग को जाम कर दिया. छात्रों का आरोप है कि स्कूल में स्टाफ की कमी है. ऐसे में उसकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। दूसरी ओर स्कूल प्रबंधन का कहना है कि स्कूल में पर्याप्त स्टाफ है. सिर्फ भूगोल व राजनीति विज्ञान में लेक्चरर नहीं होने से छात्रों ने जाम कर दिया है। गुरुवार की सुबह स्कूल खुलते ही छात्र व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और छोटी सदरी की ओर जाने वाले मार्ग को जाम कर नारेबाजी की.

Pratapgarh सरकारी स्कूल में वाटर कूलर व आरओ भेंट किये गए

इस दौरान वाहन व आने-जाने वाले लोग परेशान होते दिखे। करीब तीन घंटे तक छात्र सड़क पर बैठे रहे। सूचना मिलते ही तहसीलदार मनमोहन गुप्ता, एसीबीईओ लक्ष्मी नारायण शर्मा, धोलापानी थाना पीलीखेड़ा पीईएओ मौके पर पहुंचे और छात्रों व ग्रामीणों को समझाया, लेकिन ग्रामीण व छात्र अपनी मांग पर अड़े रहे. एसीबीईओ ने छात्रों से बातचीत की। इस पर एसीबीईओ ने तत्काल प्रभाव से राजनीति विज्ञान और भूगोल के व्याख्याताओं की नियुक्ति की है। इसके बाद ग्रामीणों ने शांत किया और सड़क पर लगे जाम को हटाया. पीईईओ रत्नेश कुमार गुप्ता ने कहा कि स्थायी व्याख्याता नियुक्त करने का अधिकार सरकार के पास है. फिर छात्रों की पढ़ाई को देखते हुए उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में दो व्याख्याताओं की नियुक्ति की गई है. पूरे आयोजन के दौरान सतनारायण मीणा, देवी लाल मीणा, दिनेश मीणा, रामलाल मीणा, चोगालाल मीणा, विक्रम मीणा, कालू लाल मीणा सहित ग्रामीण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

Pratapgarh 10 दिन में सबसे ज्यादा गायों की मौत, संक्रमण का आंकड़ा 11 हजार पार