Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: कोटा में 5 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म को लेकर लोगों का फूटा गुस्सा, सड़क जाम कर आर्थिक सहायता की रखी मांग

 
Rajasthan Breaking News: कोटा में 5 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म को लेकर लोगों का फूटा गुस्सा, सड़क जाम कर आर्थिक सहायता की रखी मांग

कोटा न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर कोटा जिले से सामने आई है। कोटा जिले में शहर के रानपुर थाना क्षेत्र में दुष्कर्म की शिकार हुई 5 साल की मासूम को न्याय दिलाने की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीण सड़क पर उतरे है। ग्रामीण करीब शाम 6 बजे से कोटा झालावाड़ हाइवे पर जगपुरा पुलिया के नीचे इकठ्ठे हो गए और तीन तरफ का रास्ता जाम कर दिया। प्रदर्शन में हिंदू सगंठन के कार्यकर्ता भी शामिल हुए।ग्रामीण प्रशासन के अधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए। मौके पर पुलिस प्रदर्शनकारियों से समझाइश में जुटी है।

राजस्थान पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 149 आरपीएस अधिकारियों का किया गया तबादला

01

बजरंग दल के सह प्रांत संयोजक योगेश रेनवाल ने बताया कि हैवान आरोपी ने मासूम बच्ची से रेप किया है। जिससे स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश है। पीड़ित परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता, दरिंदे को फांसी की सजा देने व मामले की सुनवाई फ़ास्ट ट्रेक कोर्ट में करवाने की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीण हाइवे पर धरने पर बैठ गए है। बजरंग दल ने मांगे नहीं मानने पर हाड़ौती संभाग में आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है। रानपुर चौकी इंचार्ज राम सिंह ने बताया कि मासूम से दुष्कर्क के मामले में ग्रामीण करीब 7 बजे ज्ञापन देने आए थे। सड़क किनारे खड़े है। मौके पर रानपुर,अनंतपुरा व महावीर नगर थाने का जाप्ता तैनात है।

राज्य सरकार का कर्मचारियो को दिवाली पर बड़ा तोहफा, सीएम गहलोत ने की बोनस देने की घोषणा

01

बता दे कि 12 अक्टूबर को रात के समय अज्ञात व्यक्ति सोती हुई 6 साल की मासूम को उठाकर ले गया था। कुछ घंटे बाद बालिका एक प्लाट के पास मिली थी। उसके कपडों पर खून के धब्बे लगे थे। परिजनों ने दुष्कर्म की आशंका जताते हुए पुलिस में शिकायत दी थी। जिसके बाद पुलिस ने मासूम को दस्तयाब कर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। फिउलाहल इस मामले की जाँच चल रही है।