Rajasthan Breaking News: प्रतापगढ़ में भीषण दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के पांच लोगों में से 3 की मौत 2 गंभीर घायल
प्रतापगढ़ न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर में आपको बता दें कि प्रतापगढ़ में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। प्रतापगढ़ के नेशनल हाइवे 56 पर धमोत्तर थाना क्षेत्र के छोटीडोरी से धुलीमगरी शादी समारोह में जा रहे एक ही परिवार के पांच लोगों में से दो महिलाएं और एक छह साल की बच्ची की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वहीं, दो गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे में दूध वाहन की टक्कर के बाद बाइक में आग लग गई। हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग गया है।
सीएम गहलोत का आज जोबनेर दौरा, जोबनेर कृषि विश्वविद्यालय मेले का करेंगे लोकार्पण
पुलिस ने प्रतापगढ़ में हुए इस दर्दनाक हादसे के बारें में जानकारी देते हुए बताया है कि प्रतापगढ़ से चित्तौड़गढ़ जा रही तेज रफ्तार दूध की पिकअप ने बाइक से जा रहे जगदीश उसकी पत्नी शांतिबाई रिश्तेदार टमू बाई और जगदीश के दो बच्चें छह साल की सुमित्रा और 4 साल के महेंद्र को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही जगदीश की पत्नी शांति बाई, रिश्तेदार टमूबाई और जगदीश की छह साल की मासूम बेटी सुमित्रा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, जगदीश और उसके चार साल के मासूम को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें उदयपुर रेफर कर दिया गया। जहां पर अभी उनका इलाज चल रहा है।
अलवर के बानसूर में एक महिला की क्रूरतापूर्वक हत्या, बेटे को छुड़ाने गई महिला पर बदमाशों ने किया हमला
घटना की सूचना पर धमोत्तर थाना पुलिस मौके पर पंहुची और मृतकों के शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। आज हादसे में घायल जगदीश के पिता भेरूलाल की रिपोर्ट पर मौका पंचनामा बना मर्तकों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किए गए। पुलिस दुर्घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस दुग्ध वाहन को जब्त कर लिया और फरार ड्राइवर की तलाश की जा रहीं है।