Rajasthan Breaking News: अलवर के बानसूर में एक महिला की क्रूरतापूर्वक हत्या, बेटे को छुड़ाने गई महिला पर बदमाशों ने किया हमला
अलवर न्यूज डेस्क। राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर अलवर जिले से सामने आई है। जहां पर बदमाशों ने एक महिला की क्रूरतापूर्वक हत्या कर दी है। यह महिला अपहरणकर्ताओं से अपने बेटे को छुड़ाने के लिये गई थी। वहां उन्होंने उसकी धारदार हथियार से निर्मम तरीके से हत्या कर दी है। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गये। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को वहां से उठवाकर स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। अलवर पुलिस के अनुसार मामला बानसूर इलाके के बासदयाल गांव का है।
प्रदेश में तीखे होते गर्मी के तेवर, मौसम विभाग ने किया आज कई जिलों में लू चलने का अलर्ट जारी
हत्या की शिकार हुई महिला केसरी देवी के बेटे कालूराम ने बताया कि हमारा दूध के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। उसने विवाद के चलते दूसरे युवकों को दूध देना बंद कर दिया। इस पर उन्होंने उसे मारने की धमकी दी थी। रविवार रात को वे गाड़ी से आए और उसका अपहरण करके ले कर गये। बाद में आरोपियों ने कालूराम के साथ मारपीट की और बंधक बनाकर कमरे में बंद कर दिया। इस बीच कालूराम ने अपनी परिजनों को फोन लगाया। किस्मत से उसका फोन उठ गया। फोन पर घरवालों को उसके चीखने चिल्लाने की आवाज आई तो उसकी मां केसरी देवी और अन्य परिजन वहां पहुंचे। वहां अपहरणकर्ताओं ने केसरी देवी पर धारदार हथियार से वार करके उसकी हत्या कर दी।
सीएम गहलोत का आज जोबनेर दौरा, जोबनेर कृषि विश्वविद्यालय मेले का करेंगे लोकार्पण
हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से भाग छूटे. हत्या की सूचना पर बानसूर पुलिस मौके पर पहुंची और केसरी देवी को तत्काल स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक महिला का शव बानसूर के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। हत्या की वारदात से आक्रोशित परिजन शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाने पर अड़े हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक ना तो शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा और न ही शव को उठाया जायेगा। वहीं, आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। अभी तक आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है।