Aapka Rajasthan

Pratapgarh खेत में मिला युवक का शव, जाँच में जुटी पुलिस

 
Pratapgarh खेत में मिला युवक का शव, जाँच में जुटी पुलिस

प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क, प्रतापगढ़ झाडोल उप कार्यालय से करीब आधा किमी दूर एनएच 58ई झडोल-फलासिया मुख्य मार्ग से 150 फीट दूर खेत में एक अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला। चरवाहों की सूचना पर पहुंची झाडोल थाना पुलिस ने शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुर्दाघर में रखवा दिया है. थाना प्रभारी भरतसिंह राजपुरोहित ने बताया कि शुक्रवार शाम को सूचना मिली थी कि झाडोल उप कार्यालय से करीब आधा किमी आगे फलासिया हाईवे मेन रोड से करीब 150 फीट दूर खेत में एक अज्ञात युवक का शव पड़ा है. इसे आसपास के पशुपालकों ने देखा। खेत में पड़े व्यक्ति ने संदेह होने पर पुलिस को सूचना दी कि कई घंटों तक किसी भी तरह की हरकत न करने के कारण उसकी मौत हुई है।

Pratapgarh राजीविका प्रशिक्षण में ग्रामीण महिलाओं ने दिखाया कौशल, बनाये बैग, चप्पल और खिलौने

शाम छह बजे के बाद मौके पर पहुंची झाडोल पुलिस ने शव को झाडोल सीएचसी लाकर मुर्दाघर में रखवा दिया. शव की शिनाख्त के लिए पुलिस ने सोशल मीडिया ग्रुपों पर सर्कुलेट किया और उनसे परिवार के सदस्यों को जानकारी देने का आग्रह किया। पुलिस के मुताबिक युवक की शर्ट और शराब पीने के बाद शव के पास से एक खाली पॉलीथिन बैग और बीड़ी का बंडल मिला। संभवत: युवक शराब पीकर सो गया। रात में पानी न मिलने पर उसकी मौत हो सकती है। हालांकि इसकी पुख्ता जानकारी पोस्टमार्टम के बाद ही मिलेगी। कुछ लोगों का कहना है कि युवक नई थाना क्षेत्र के गांव पाबा बावजी का रहने वाला है. लोगों का यह भी कहना है कि आसपास के गवरी वलवन इलाके में कहीं मेहमान आए होंगे। शनिवार को इसकी शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा।

Pratapgarh में 291 सड़कों के लिए 6 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति जारी