Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: पाली में दिन दहाड़े एसबीआई बैंक में बंदूक की नोक पर लूट, बैंक लूट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

 
Rajasthan Breaking News: पाली में दिन दहाड़े एसबीआई बैंक में बंदूक की नोक पर लूट, बैंक लूट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

पाली न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर पाली जिले से सामने आई है। पाली जिले में एक बार फिर बदमाशों के हौसले बुलंद होते नजर आएं है। पाली में बदमाशों ने दिन दहाड़े एसबीआई बैंक में लूट की है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है। फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। पाली इलाके में भारतीय स्टेट बैंक की जाडन ब्रांच में बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। आज  बैंक में हुई इस लूट का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। 

पाली में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में बड़ी कार्रवाई, नकली सरस घी बनाने वाली फैक्ट्री को किया सीज

01

बता दें, एसबीआई बैंक की यह शाखा नेशनल हाईवे पाली-सोजत के बीच स्थित है। पुलिस को लूट की जानकारी दी गई, जिसके बाद मौके पर पुलिस की एक टीम पहुंची और घटनास्थल पर जांच शुरू की है। फिलहाल, शहर भर में नाकाबंदी कर बदमाशों को दबोचने की कोशिश की जा रही है, लेकिन पुलिस के हाथ अभी खाली हैं। 

अजय माकन के इस्तीफे पर सियासी बयानबाजी हुई तेज, प्रतिपक्ष नेता गुलाबचंद कटारिया का बड़ा बयान आया सामने

01


वही, बैंक लूट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि हेलमेट पहने दो बदमाश, बंदूक की नोक पर बैंक कर्मचारियों से लाखों रुपये लूट रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, ये बदमाश बैंक से करीब 3 लाख रुपये हड़प कर फरार हो गए है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है। फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।