Aapka Rajasthan

Rajasthan Breaking News: पाली में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में बड़ी कार्रवाई, नकली सरस घी बनाने वाली फैक्ट्री को किया सीज

 
Rajasthan Breaking News: पाली में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में बड़ी कार्रवाई, नकली सरस घी बनाने वाली फैक्ट्री को किया सीज

पाली न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि पाली जिलें में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। पाली जिले में चल रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत टीम ने रानी क्षेत्र में घी बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। मिलावट के संदेह में मौके से 9702 लीटर घी जब्त कर सैंपल जांच के लिए लैब भिजवाए और फैक्ट्री सीज की है। 

प्रदेश में सर्द हवाओं के चलने से बढ़ने लगी ठिठुरन, मौसम विभाग ने आगामी दिनों में कड़ाके की सर्दी की जताई संभावना

01

खाद्य सुरक्षा अधिकारी चिकित्सा विभाग पाली ने बताया कि जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देश पर रानी उपखंड अधिकारी के साथ मिलकर यह कार्रवाई की गई। सरस घी से मिलते जुलते नाम को लेकर रानी नगरपालिका क्षेत्र के छोटी रानी में चल रही रत्नदीप मिल्क प्रोडक्ट पर रेड की है। मौके से 9702 लीटर घी सहित अन्य सामग्री जब्त कर फैक्ट्री को सीज किया है। 

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का सीकर दौरा, लक्ष्मणगढ़ उपखंड क्षेत्र में ग्राम पंचायत के नए भवन का किया उद्घाटन

01

खाद्य सुरक्षा अधिकारी चौधरी ने बताया कि सरस ब्रांड मिलते जुलते रैपर को लेकर जयपुर कमिश्नररेट को शिकायत की गई थी। जिस पर उपखंड अधिकारी सुबोध सिंह चारण के निर्देश पर छोटी रानी में रत्नदीप मिल्क प्रोडक्ट पर छापा मारा गया। करीब 6 घंटे से अधिक चली कार्यवाही में विभिन्न पदार्थों से निर्मित 9702 लीटर घी, खाली टीन के डिब्बे, रैपर, घी निर्माण में आने वाली सामग्री, पैकिंग मशीन सहित विभिन्न उपकरण को जब्त कर फैक्ट्री को सील किया गया। सैंपलों की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के दौरान आरआई रानी ब्रिजेंद्र सिंह, डाटा ऑपरेटर ओमप्रकाश सहित पुलिस जाब्ता मौजूद रहा है।