Rajasthan Weather Alert: प्रदेश में आज से नौतपा का कहर शुरू, फिर बढ़ेगा तापमान और होगी भीषण गर्मी
जयपुर न्यूज डेस्क। राजस्थान की बड़ी खबर में आपको बता दें कि पिछले दो दिनों से बारिश के चलते गर्मी से मिली राहत अब मौसम में बदलाव के कारण एक बार फिर भीषण गर्मी में बदलने वाली है। गर्मी के मौसम में हर साल नौतपा आता है। इस साल नौतपा आज 25 मई दिन बुधवार से शुरु हो रहा है, जो 02 जून गुरुवार तक रहेगा। नौतपा के नौ दिनों में सूर्य देव प्रचंड स्वरुप में रहते हैं। इस दौरान धरती का तापमान बढ़ जाता है और भीषण गर्मी होती है।
कोविड स्वास्थ्य सहायकों के धरने का आज 55वां दिन, पीसीसी चीफ से मिलने गए प्रतिनिधिमंडल के साथ अभद्रता
India Weather Update #weatherupdate #tv27news #nautapa pic.twitter.com/tIWnLDJBuc
— socialtv27news (@tv27news1) May 25, 2022
आज दोपहर 2 बजकर 52 मिनट पर सूर्यदेव के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश के साथ ही नौतपा शुरू होने से फिर से तेज गर्मी पड़ेगी। नौतपा दो जून तक रहेगा और इस बीच 29 मई से दो जून की अवधि में सूर्य की किरणें सीधी पृथ्वी पर पड़ेगी। जिससे गर्मी पूरे तेवर दिखाएगी। साथ ही गर्मी का यह असर 5 जून तक देखा जा सकता है। फिर 6 से 8 जून तक तेज हवाएं चलने संभावना है।
सवाई माधोपुर के बौंली इलाके में रोड़वेज बस ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत

नौतपा का सीधा संबंध मानसून में पड़ने वाली बारिश से होता है। नौतपा के नौ दिन की भीषण गर्मी के चलते बारिश भी अच्छी होती है। ज्यादा गर्मी पड़ने से मैदानी क्षेत्रों में निम्न दबाव का क्षेत्र बन जाता है, जिससे समुद्र की लहरें आकर्षित होती हैं। इससे अच्छी बारिश की संभावना होती है। नौतपा के दौरान बारिश होना शुभ नहीं माना जाता हैं। रोहिणी के दौर में बारिश से मानसून भी खंडित हो जाता है।

नौतपा में लोगों को विशेष रूप से सतर्क रहने की जरूरत है। नौतपा के समय में सूर्य की किरणें धरती पर सीधी पड़ती हैं, जिससे तपिश बढ़ती है। इसकी वजह से आंधी और तूफान आने का डर रहता है। ग्रह एवं नक्षत्र की यह स्थिति अशुभता मानी जाती है। इस दौरान पानी का सेवन अधिक अधिक करना चाहिए और तेज धूप से बचने के लिए घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए।
